/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/10-arrested-2025-07-08-10-13-02.jpg)
शांति भंग में दस गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 10 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। यह कार्रवाई तीन अलग-अलग घटनाओं में की गई, जहां मामूली विवाद उग्र रूप लेकर आमदा फौजदारी तक पहुंच गया था।
ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद
चौकी प्रभारी अवध विहार उपनिरीक्षक संदीप कुमार शर्मा को सूचना मिली कि मलाक अंडरपास के पास ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ओम अग्रवाल पुत्र मनोज कुमार अग्रवाल (निवासी नीलमथा हरिहरपुर) और बिंदु सिंह पत्नी संदीप सिंह (निवासी हरिहरपुर) के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ओम अग्रवाल मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ओम अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के सामने भी करते रहे दोनों पक्ष हाथापाई
सेवई चौकी प्रभारी हिमांचल सिंह को सूचना मिली कि ग्राम चौधरी खेड़ा में दो पक्षों के बीच कहासुनी और झगड़ा हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष आपस में गाली-गलौज और हाथापाई करते मिले। किसी की बात नहीं मानने पर दोनों पक्षों के 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम दीपक रावत, सुभाष रावत, रामसुमिरन उर्फ मिन्नी, प्रदीप रावत, छोटू रावत है। सभी चौधरी खेड़ा थाना सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले हैं।
वायरल ट्वीट को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
उपनिरीक्षक हिमांशु तिवारी द्वारा वायरल ट्वीट की जांच के लिए दो पक्षों को बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़कर उग्र झगड़े में बदल गई। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए रामकरण, हरीश, रामबाबू और रंजीत को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे
यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार