Advertisment

Crime News: 50 हजार का इनामी मोहम्मद रुक्सार सुल्तानपुर से गिरफ्तार , अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

प्रतापगढ़ में 50,000 रुपये का इनामी व वांछित अपराधी मोहम्मद रुक्सार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने सुल्तानपुर के जयसिंहपुर क्षेत्र से अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर थाना पट्टी में पंजीकृत गंभीर धाराओं व सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

author-image
Shishir Patel
Mohammad Ruksar

मोहम्मद रुक्सार गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।प्रतापगढ़ जनपद के थाना पट्टी में दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे में वांछित और 50,000 के इनामी अभियुक्त मोहम्मद रुक्सार को एसटीएफ टीम ने जनपद सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रुक्सार के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

प्रतापगढ़ का रहने वाला है रुक्सार 

अभियुक्त रुक्सार पुत्र मोईन खान, निवासी ग्राम पूरे देवजानी, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह थाना पट्टी में दर्ज मुकदमे में वांछित था। घटना 17 जून की है, जब रुक्सार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इखलाक और अन्य के साथ मारपीट और गालीगलौज की थी, जिसकी एफआईआर अल्ताफ अहमद ने दर्ज कराई थी।एसटीएफ को इनामी अपराधियों की गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में डीएसपी धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में उ.नि. अतुल चतुर्वेदी सहित एक टीम गठित कर जानकारी जुटाई जा रही थी। 

गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था अभियुक्त 

मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने सोमवार की शाम करीब 17:15 बजे, सर्विस लेन, निदुरा अंडरपास, थाना जयसिंहपुर, सुल्तानपुर के पास से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रुक्सार ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि वह फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बाहर भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ अब थाना जयसिंहपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी AAP, संजय सिंह बोले- सरकार ने स्कूल छीना और न्यायालय ने उम्मीद

यह भी पढ़ें: Road Accident : सरोजनी नगर में डाला ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

up police Crime
Advertisment
Advertisment