Advertisment

Road accident: शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार SUV की टक्कर में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर

लखनऊ के शहीद पथ पर रविवार सुबह तेज रफ्तार एसयूवी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो दोस्तों दीपेश और अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी रूद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कार की तेज रफ्तार और अनियंत्रण के कारण हुआ।

author-image
Shishir Patel
Road accident

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के शहीद पथ पर रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा लुलु मॉल के सामने उस वक्त हुआ जब तीनों दोस्त तेज रफ्तार एसयूवी से घूमने निकले थे। तेज रफ्तार में कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे लोहे का एंगल चीरता हुआ दीपेश (23) और अमित (25) के सीने में घुस गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूद्र की हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

तेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां

हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। एसयूवी को रूद्र चला रहा था और कार की रफ्तार 100 से अधिक बताई जा रही है। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और एसयूवी डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे का एंगल कार को चीरते हुए अंदर घुस गया और गाड़ी 200 मीटर तक घिसटती चली गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों और पुलिस ने गाड़ी को काटकर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दीपेश और अमित को मृत घोषित कर दिया।

काम और पढ़ाई की तलाश में आए थे लखनऊ

Advertisment

मूल रूप से महोबा जिले के खन्ना गांव निवासी दीपेश ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करता था। एक माह पहले ही उसने लोन लेकर नई एसयूवी खरीदी थी और काम के सिलसिले में लखनऊ आया था। वहीं अमित मध्य प्रदेश के टिकरी गांव का रहने वाला था और लखनऊ में पढ़ाई के लिए दाखिला लेने आया था। दोनों की दोस्ती ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान हुई थी। रूद्र, जो कि महोबा का ही रहने वाला है, लखनऊ में किराए के फ्लैट में रहकर म्यूजिक सीख रहा था।

रात को की थी पार्टी, सुबह हुई अनहोनी

शनिवार रात तीनों दोस्त दिलकुशा कोठी स्थित फ्लैट पर मिले थे। वहां पार्टी के बाद सुबह घूमने निकले थे। किसी को अंदेशा नहीं था कि यह सफर मौत का सफर बन जाएगा।दीपेश के परिवार में पिता दिनेश, मां गीता और दो छोटे भाई हैं। पिता की किराने की दुकान है। अमित के पिता जयराम साहू किसान हैं, मां रामा कांति और छोटा भाई आशीष है। दोनों परिवारों पर बेटे की मौत से गहरा आघात पहुंचा है। वहीं, रूद्र के पिता कोटेदार हैं और उनका इकलौता बेटा जिंदगी की जंग लड़ रहा है।पुलिस का कहना है कि हादसे की प्रमुख वजह तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रह पाना है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।अगर आप इस खबर के लिए सारांश और अंग्रेजी कीवर्ड्स भी चाहते हैं तो बताइए, मैं तुरंत दे दूंगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, पांच स्पोर्ट्स बाइक सीज

यह भी पढ़ें: Crime News: तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया लखनऊ का सीरियल किलर सोहराब फरार, STF तलाश में जुटीं

Advertisment

यह भी पढ़ें: आलमबाग से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्‍पणी करने में 6 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

यह भी पढ़ें :JPNIC को बर्बाद कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव ने जल जीवन मिशन, जंगल कटाई पर उठाए सवाल

Crime accident
Advertisment
Advertisment