Advertisment

वामा सारथी द्वारा यूपी पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों का सम्मान, डीजीपी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) द्वारा लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में यूपी पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह रहीं। इस अवसर पर छात्रों को प्रशस्ति पत्र और उपहार दिए गए।

author-image
Shishir Patel
UP Police Welfare

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) द्वारा शिक्षण सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह आज पुलिस मुख्यालय, सिग्नेचर बिल्डिंग स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर वामा सारथी की अध्यक्षा एवं आयकर सेवा की वरिष्ठ अधिकारी मीनाक्षी सिंह (धर्मपत्नी पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा) के नेतृत्व में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

यह संस्था न केवल कल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी

कार्यक्रम की शुरुआत वामा सारथी की उपाध्यक्ष रेनू सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्षा का स्वागत करने के साथ हुई। मंच पर वामा सारथी की सचिव चारू गाबा व अन्य सदस्याएं – नीतू पांडेय, पुनीता सिंह, बृजरानी सोनकर एवं श्वेता सेंगर भी उपस्थित रहीं।सचिव चारू गाबा ने वामा सारथी के उद्देश्यों और उसकी गतिविधियों का विस्तार से परिचय देते हुए बताया कि यह संस्था न केवल कल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी है बल्कि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन देने में भी निरंतर सक्रिय है।मीनाक्षी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक कथन "सूर्य की तरह चमकना है तो सूर्य की तरह जलना होगा" का उल्लेख करते हुए सभी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डीजीपी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं 

Advertisment

इस मौके पर हाईस्कूल में 99.2% अंक लाने वाली मैत्री सिंह (पुत्री उदय प्रताप सिंह, यातायात निरीक्षक) और 95.2% अंक प्राप्त करने वाली ऐशना दीप (पुत्री अतुल दीप सचान, आरक्षी ड्राइवर) जैसी प्रतिभाशाली छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने भविष्य में उच्च पदों तक पहुंचकर प्रदेश व देश की सेवा करने की इच्छा जताई और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वामा सारथी की टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस के 234 बच्चे विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं, जिनमें से 102 छात्र MBBS, 93 B.Tech, 12 M.Tech, 5 MBA, 33 IIT, 26 NIT, 11 IIIT, 3 NLU, 2 AIIMS और 2 IIM में पढ़ाई कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित 

इस गरिमामय आयोजन में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें आनंद स्वरूप (पुलिस महानिदेशक, पीएचक्यू), अमिताभ यश (अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था), एन. रविंदर एवं आर.के. भारद्वाज सहित अन्य गणमान्यजन शामिल थे।कार्यक्रम में वामा सारथी की विभिन्न उपसमितियों की सदस्याएं जैसे –रितु चौधरी, अनुराधा,ज्योति धारिवाल (मेंटॉरशिप व स्किल डेवलपमेंट समिति), निहारिका सिंह, आरती वर्मा, वीना सिंह (एजुकेशन समिति), सीमा गुप्ता, मोहिता दीक्षित (पर्यावरण समिति), काम्या कुलकर्णी, प्राची चौधरी (स्पेशल इवेंट समिति), डॉ. ऋचा चौधरी, डॉ. कोमल व डॉ. आकांक्षा (हेल्थ एंड वेलनेस समिति) भी शामिल रहीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: संत रामपाल के खिलाफ याचिका दायर करने पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: असली और नकली पिस्टल लहराने वाला युवक गिरफ्तार , पूर्व मंत्री का बताया जा रहा करीबी

Advertisment

यह भी पढ़ें: छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ईडी की कार्रवाई भी तेज

यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: Crime News:3.80 करोड़ की कॉपर लूट व ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित 1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

news Police
Advertisment
Advertisment