/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/b55FNtr8MjF1lMN9opEK.jpg)
पीस कमेटी के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी ।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर में आगामी त्योहार होली और ईद को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमे एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में एएसपी अमरिंदर सिंह ने आपसी सौहार्द व भाईचारा कायम रखने का लोगों से आह्वान किया।
यह भी पढ़े:Moradabad:आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने।
उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे। दूसरे वर्ग के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रख कर त्योहार मनाए । अनावश्यक किसी दूसरे व्यक्ति पर रंग न डालें। किसी प्रकार की नई परंपरा न डालें। जिससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे।सभी को साथ में मिलकर सहयोग करके शांति कायम करना है।
लोगों से की अपील।
सभी धर्मों के लोग आपस में मिल जुल कर भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। इस मौके थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !
यह भी पढ़े: नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी
यह भी पढ़े: Moradabad: चोक नालियां और टूटी सड़कें वार्ड-26 की पहचान