Advertisment

Agricultural News: जिले के मिट्टी के 2500 नमूने लिये गये

उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रमुख सचिव (कृषि) के निर्देशों के तहत प्रदेश भर में मृदा नमूना संकलन का विशेष अभियान संचालित हो रहा है। जनपद में कुल 16000 मृदा नमूना संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है।

author-image
Anupam Singh
अइदीदउ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। खेती को लाभप्रद बनाने की योजना के तहत मृदा नमूना एकत्रीकरण का विशेष अभियान चलाया गया। किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने लिए गए। वरिष्ठ प्राकृतिक सहायक ग्रुप ए और लैब कार्मिकों ने किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीण, किसान और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सहायक निदेशक मृदा परीक्षण हर्षित कुमार चौहान, वरिष्ठ प्राकृतिक सहायक ग्रुप की विशेषज्ञ अर्पिता सोनी ने अभियान को लेकर किसानों से बात की। लोगों के सवालों के उत्तर दिए। 

कुल 16000 मृदा नमूना संग्रहण का है लक्ष्य 

सहायक निदेशक ने बताया कि जिले में अब तक 2500 नमूने लिए हैं। उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि प्रमुख सचिव (कृषि) के निर्देशों के तहत प्रदेश भर में मृदा नमूना संकलन का विशेष अभियान संचालित हुआ। जनपद में कुल 16000 मृदा नमूना संग्रहण का लक्ष्य है, जिसमे 70 प्रतिशत लक्ष्य खरीफ फसल में पूरा होगा। प्रत्येक विकास खंड में कृषि निदेशालय से चिन्हित 20 ग्राम सभा तथा चिन्हित प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100 मृदा नमूने लिये जायेंगे। ब्लॉकवार यह अभियान शुरू है। फसलों की उपज बढ़ाने की दिशा में यह कदम कारगर होगा।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी हुकूमत की राह पर मुरादाबाद नगर निगम, गरीब नहीं ले सकता इनके पार्कों का शुद्ध हवा-पानी

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

muradabad moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news
Advertisment
Advertisment