/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/EBak0Sy4qZhdik9K2N4r.jpg)
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण।
बदमाशों ने भाकियू नेता के मेमेर भाई का पहले अपहरण किया। उसके बाद सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाद में बदमाश शव फेंक नौ दो ग्यारह हो गये। मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। बिलारी में सिरसी रोड स्थित बैंक्वेट हॉल के बाहर से भाकियू नेता विक्की चौधरी के ममेरे भाई मोहित उर्फ छोटे (25) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। सिर में गोली मारने के बाद हत्यारोपी शव को सड़क किनारे फेंककर भाग गए।
यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ
पुलिस मामले को हादसा बता रही थी लेकिन बुधवार रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। कुंदरकी थाना क्षेत्र के नगला सालार गांव निवासी मोहित उर्फ छोटे संभल में एक सैंपू कंपनी में फील्ड ऑफिसर थे। मोहित के फुफेरे भाई विक्की चौधरी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला महासचिव हैं। नगला सालार निवासी विकास की मंगलवार को शादी थी। बरात बिलारी स्थित बैंक्वेट हॉल में आई थी, जिसमें मोहित भी शामिल होने गया था।दबराती खाना खाने के बाद अपने वाहनों से घर जाने लगे। मोहित के फुफेरे भाई ने बताया कि करीब 12 बजे मोहित जैसे ही बैंक्वेट हॉल से निकला। बाइक सवार आए और उसे अगवा कर ले गए। बुधवार सुबह बिलारी सिरसी रोड पर ग्वालखेड़ा गांव के पास मोहित का शव पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग में जमा हुये 21 हजार आवेदन गलत, स्टूडेंटस की छात्रवृत्ति लटकी !
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। उसके सिर पर चोट का निशान था, जिससे आशंका जताई गई कि सिर पर हमला किया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि चला कि सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। विक्की चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तहरीर देकर केस दर्ज कराया जाएगा। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/FLVcj1ReCkfqEg50AJXe.jpg)
सड़क पर पसरा था मृतक का खून
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। युवक के एक हाथ और पैर में काफी चोट लगी होने के अलावा सिर को एक साइड में भी चोट थी। इसके अलावा घटनास्थल पर सड़क पर बीस मीटर तक खून बिखरा हुआ था। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि मंगलवार रात बैंक्वेट हॉल में मोहित का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। परिजनों ने बताया कि मोहित अविवाहित था। मां प्रोति देवों के अलावा बड़ा भाई शोभित और दो बहनों दीक्षा तथा स्वाति हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:नगर निगम: शहर से कूड़ा उठा नहीं और ठेका कंपनियों थमा दिया सात करोड़ का बिल