Advertisment

बेशकीमती पट्टा आवंटन जमीनों की जांच के लिए डीएम ने बनाई कमेटी

डीएम अनुज सिंह ने त्रिलोकपुर में हाल में हुए पट्टे की शिकायत का संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
िइह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। डीएम अनुज सिंह ने त्रिलोकपुर में हाल में हुए पट्टे की शिकायत का संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया है। ये समिति मुरादाबाद शहर के आसपास लोकहित की बहुमूल्य भूमियों को अपात्र व्यक्तियों द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से आवंटन के सम्बन्ध में जांच करेगी।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

समित की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी। विगत वर्षों के अंतर्गत जो भी कृषि आवंटन,आवास आवंटन, पौधरोपण आवंटन इत्यादि के कीमती ज़मीनों के पट्टे आवंटित किए गए हैं, उनकी जांच इस समिति द्वारा निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ की जाएगी। जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया कि प्रश्नगत प्रकरण में गहनता से अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच कर लें।

पट्टा आवंटन होगा निरस्त

यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए जांच आख्या 15 दिवस में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पट्टे से हुई सरकारी नुकशान का भी आंकलन समिति द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment