Advertisment

Moradabad: खुलासे के तीन दिन बाद भी क्रेन का पता नहीं लगा पाई पुलिस

अमरोहा में बिजली विभाग के एक ठेकेदार की सह पर क्रेन से ट्रांसफार्मर उठाया गया, जिसके बाद विभाग ने एक जेई को निलंबित किया और 3 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त भी कर दिया।

author-image
Avik Kumar
ककक

सिविल लाईंस थाना।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

अमरोहा में बिजली विभाग के एक ठेकेदार की सह पर क्रेन से ट्रांसफार्मर उठाया गया, जिसके बाद विभाग ने एक जेई को निलंबित और 3 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। पुलिस ने चोरों को पकड़कर घटना का खुलासा तो कर दिया, मगर जिस क्रेन से ट्रांसफार्मर को उठाकर ले जाया गया था। उस क्रेन से पुलिस के हाथ कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ

ये है पूरा मामला 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विगत 13 जनवरी पुलिस की नाक के नीचे से ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गया था। ट्रांसफार्मर को क्रेन की मदद से चोरों ने टाटा पिकअप में रखा और फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के ठेकेदार सतपाल सिंह ने क्रेन बुक की थी,जिसके विद्युत विभाग की तरफ से 6 फरवरी को मामले की शिकायत पुलिस से की गई। ट्रांसफार्मर चोरी मामले में बिजली विभाग ने जेई विजेंद्र सिंह समेत 3 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग में जमा हुये 21 हजार आवेदन गलत, स्टूडेंटस की छात्रवृत्ति लटकी !

आखिर क्रेन और बिजली विभाग के ठेकेदार तक कब पहुंचेंगे पुलिस के हाथ

Advertisment

इस चोरी की घटना के खुलासे को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस क्रेन और बिजली विभाग के ठेकेदार का पता नहीं  लगा पाई है, क्रेन और ठेकेदार सतपाल पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं।आखिर कब तक पुलिस क्रेन तक पहुंचती है ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें:नगर निगम: शहर से कूड़ा उठा नहीं और ठेका कंपनियों थमा दिया सात करोड़ का बिल

Advertisment
Advertisment