Advertisment

Excise Department News: 18 साल 3 महीने से मुरादाबाद आबकारी विभाग के मंडलीय दफ्तर में जमा है क्रप्ट बाबू

नशा बेचने वाले आबकारी विभाग का क्रप्ट बाबू (स्टेनो वैयक्तिक सहायक ) पिछले 18 वर्ष 3 माह से मुरादाबाद के मंडलीय दफ्तर में जमा हुआ है। अब तक चाहे जितने भी अधिकारी आए और उन्होंने इस बाबू के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए तो उलटा उन्हीं अफसरों का तबादला हो गया।

author-image
Anupam Singh
dfgg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। नशा बेचने वाले आबकारी विभाग का क्रप्ट बाबू (स्टेनो वैयक्तिक सहायक ) पिछले 18 वर्ष 3 माह से मुरादाबाद के मंडलीय दफ्तर में अंगद की तरह पैर जमाए बैठा हुआ है। अब तक चाहे जितने भी अधिकारी आए और उन्होंने इस बाबू के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मगर इस क्रप्ट बाबू का तो कुछ नहीं हुआ। उन अधिकारियों का तबादला जरूर हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बाबू ने प्रयागराज स्थित आबकारी आयुक्त दफ्तर में कार्मिक उपायुक्त से अपनी तगड़ी सेटिंग कर रखी है। इस वजह से मुरादाबाद मंडल में बाबू ने जो अपना कॉकस बनाया है। उसे तोड़ने की कोई अधिकारी अभी तक हिम्मत नहीं कर सका है। इसकी जानकारी आबकारी आयुक्त को आज तक नहीं मिल पाई है। इसलिए इस बाबू के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा कॉकस मुरादाबाद मंडल के आबकारी विभाग में चल रहा है, जिसमे निजी कंपनियों के कर्मचारियों की दखलअंदाजी भी बड़े पैमाने पर बताई जा रही है।

बगैर पद के क्रप्ट बाबू की चल रही नौकरी

आप खुद सोचिए जब आपकारी विभाग के इस बाबू का यहां पर मुरादाबाद में मंडलीय दफ्तर में पद ही नहीं है तो वह किस हैसियत से यहां पर नौकरी कर रहा है और किन अधिकारियों ने उसे अपने कलम से रोक रखा है। जबकि उसके साथ के प्रमोशन पाने वाले ज्यादातर सहायकों ने जनवरी 2025 के महीने में प्रयागराज मुख्यालय में अपना योगदान दे दिया है। मगर इस बाबू ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: स्कूल का टीचर निकला 'फर्जी स्टेनो', 15 साल तक लेता रहा तनख्वाह

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के भ्रष्ट डिप्टी डायरेक्टर प्रोबेशन ने कर डाली सीधी भर्ती !

यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

muradabad moradabad news today moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment