Advertisment

Moradabad Excise News: आबकारी विभाग के मंडलीय दफ्तर में एक बाबू ऐसा, उससे थर-थर कांपते हैं अफसर

आबकारी विभाग के मंडलीय दफ्तर में कार्यरत एक बाबू (स्टेनो वैयक्तिक सहायक ) ऐसा है जिसके भौकाल से जिले से लेकर मंडल स्तर के अधिकारी थर्र-थर्र कांपते हैं। प्रमोशन हुये चार महीने से अधिक हो गये हैं। बावजूद इसके यह बाबू अभी तक मुरादाबाद से हिला नहीं है।

author-image
Anupam Singh
िििहह

मुरादाबाद आबकारी भवन।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। आबकारी विभाग के मंडलीय दफ्तर में कार्यरत एक बाबू (स्टेनो वैयक्तिक सहायक ) ऐसा है जिसके भौकाल से जिले से लेकर मंडल स्तर के अधिकारी थर्र-थर्र कांपते हैं। अब तक जितने भी आबकारी अधिकारी विभाग में आए। वह किसी तरह से अपनी नौकरी काट कर चले गए और उनकी इतनी हिम्मत नहीं पड़ी कि इस बाबू को छेड़ दें या उसकी मनमानी पर अंकुश लगाएं। इस बाबू का केवल मुरादाबाद मंडलीय कार्यालय में ही नहीं, बल्कि मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले जिले के आबकारी विभाग के दफ्तरों, शुगर मिलों और शराब की फैक्ट्रियों में भी पूरा दखल रहता है। 

िकहइ

अपने लोगों का बना रखा है कॉकस

इस बाबू ने एक तरह से अपने लोगों का कॉकस बना रखा है। अगर कोई अधिकारी उसके खिलाफ कार्यवाही करने या लिखा पढ़ी की हिम्मत जुटाता है तो वह उसे एससी-एसटी के केस में भी फंसाने की धमकी देता है। मुरादाबाद मंडल के आबकारी विभाग में इस बाबू ने सभी जिलों और आबकारी विभाग के अधीन आने वाले संस्थानों में अपने लोगों को ऐसा सेट कर रखा है कि कहीं पत्ता भी हिलता है तो उसे पूरी जानकारी हो जाती है। यही नहीं इसके अलावा इस बाबू ने आबकारी विभाग के प्रयागराज स्थित मुख्यालय में सेटिंग बना रखी है।

प्रमोशन के बाद भी नहीं हिला मुरादाबाद से 

इस बाबू का प्रमोशन भी हो चुका है, जिसका पद प्रयागराज स्थित आबकारी विभाग के मुख्यालय में है। प्रमोशन हुये चार महीने से अधिक हो गये हैं। बावजूद इसके यह बाबू अभी तक मुरादाबाद से हिला नहीं और मुख्यालय से लेकर मुरादाबाद मंडल स्तर के अधिकारी इसके खिलाफ कार्यवाही करने की हिमाकत नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

यह भी पढ़ें: Moradabad News: जब गृह मंत्रालय ने आदेश दिया तब दबंग एसएचओ ने दर्ज की एफआईआर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: स्कूल का टीचर निकला 'फर्जी स्टेनो', 15 साल तक लेता रहा तनख्वाह

muradabad moradabad news in hindi moradabad news moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment