/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/nbTmZjiI40m8MV6mCISg.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। इससे मरीजों को लाने व ले जाने में मदद मिलती है। बुधवार को एक मरीज को लेने गई एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई।तेज रफ्तार कैंटर ने एम्बुलेंस में जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर लगने के समय एम्बुलेंस में एक मरीज भी मौजूद था।जिसे गंभीर अवस्था के चलते अस्पताल लाया जा रहा था। जैसे ही एम्बुलेंस मरीज को लेकर पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित सीएनजी पंप के सामने पहुंची,तो सामने से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एम्बुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गंभीर हालत में मरीज को अस्पताल पहुँचाया गया
एम्बुलेंस के चालक सोनू ने बताया कि एक मरीज की गंभीर हालत में होने की सूचना मिली थी,इसके बाद एम्बुलेंस ले जाकर मरीज को लाया जा रहा था। तभी सामने से आ रहे कैंटर ने एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। टक्कर मारकर कैंटर चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। फिलहाल किसी को चोट नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव
यह भी पढ़ें:प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, ध्वस्त होगी मुरादाबाद की नवीन मंडी