Advertisment

Indian Railway News: दिल्ली जाने के लिए 4 घंटे तक नहीं कोई ट्रेन, लखनऊ रूट की भी कई ट्रेने निरस्त

मुरादाबाद से जो लोग दिल्ली और लखनऊ जाना चाहते हैं। वह ट्रेनों की स्थिति जानकारी अपने घर से निकले, क्योंकि दिल्ली जंक्शन रूट पर जहां कई घंटे तक ट्रेन नहीं है, वहीं लखनऊ की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन आज नहीं किया जा रहा है।

author-image
Anupam Singh
बिइहदद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।मुरादाबाद से जो लोग दिल्ली और लखनऊ जाना चाहते हैं। वह ट्रेनों की स्थिति जानकारी अपने घर से निकले, क्योंकि दिल्ली रोड पर जहां कई घंटे तक ट्रेन नहीं है, वहीं लखनऊ की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन आज नहीं किया जा रहा है।

Advertisment

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो यात्री दिल्ली जाना चाहते हैं। उनके लिए सुबह 8:09 से 12:23 तक किसी भी तरह की कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इसके बाद यात्रियों को 12:24 से ट्रेने मिलना शुरू हो जाएंगी। यही स्थिति लखनऊ रूट पर भी है, जो यात्री बरेली, शाहजहांपुर,हरदोई, लखनऊ की ओर जाना चाहते हैं वह जान ले कि आज हिमगिरी एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, गोरखपुर अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजगीर समर स्पेशल आदि ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। यह ट्रेने आज के दिन स्थगित है।

समय सारिणी देखकर निकलें घर से

इसलिए लखनऊ की ओर जाने वाली यात्री अपना रेलवे की समय सारणी को देखकर ही यात्रा शुरू करें। अगर रेलवे समय सारिणी अथवा रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म में किसी तरह का बदलाव करता है तो उसे ही अधिकृत मानें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

यह भी पढ़ें:Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

muradabad moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment