Advertisment

IPL Betting:थाने ने कोर्ट को नहीं दी आख्या, अब सुनवाई 29 को

आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में जेल में बंद आरोपियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज की अदालत में सात आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। पर थाने से आख्या न मिलने से सुनवाई टल गई।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में जेल में बंद आरोपियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज की अदालत में सात आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। पर थाने से आख्या न मिलने से सुनवाई टल गई। इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की है। अब 29 अप्रैल को जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। 12 अप्रैल की रात को सिविल लाइंस पुलिस ने पीटीसी के पास से कौशल कपूर के मकान से आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का पता चला। 

मौके से यह गये थे पकड़े

मौके से हिन्दू कालेज के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील चौधरी समेत आठ लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई के लिए बचाव पक्ष ने जिला जज की कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। जेल में बंद चार आरोपी मनोज अरोड़ा, अभिनव,हेमंत व रोहित की स्थाई जमानत के लिए पूर्व में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई। इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए तीन अन्य आरोपी टीटू उर्फ दीपक, कमल छाबड़ा व विक्की छाबड़ा की अस्थाई जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। शुक्रवार को जिला जज कोर्ट में इस पर फैसला होना था। पर केस की आज सुनवाई नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment
moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment