Advertisment

Moradabad: ब्लॉकों में लगेगा चिकित्सा शिविर :सीएमओ

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन प्रत्येक माह की 01, 09, 16 व 24 तारीख को सभी ब्लाकों में चिन्हित चिकित्सा इकाईयों पर आयोजित होगा। इन तिथियों में सार्वजनिक अवकाश है, तो आगे आयोजित होगा।

author-image
Avik Kumar
किकिक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन प्रत्येक माह की 01, 09, 16 व 24 तारीख को समस्त ब्लाकों में चिन्हित निम्न चिकित्सा इकाईयों पर आयोजित किया जायेगा। यदि इन तिथियों में सार्वजनिक अवकाश होता है, तो अग्रिम दिवस में आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़े: Moradabad: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने

डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा भुगतान 

पीएमएसएमए दिवस पर जनपद की गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाचें कुशल चिकित्सकों के द्वारा की जाएगी। जांचोपरांत यदि यह पाया जाता है कि गर्भवती महिला उच्च जोखिम गर्भवती महिला है, तो उसकी जांच पीपीपी योजना के अन्तर्गत चिन्हित अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए जाने का प्रावधान है, जिस हेतु चिन्हित अल्ट्रासांउड सेन्टरों को चिन्हित गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड उपरान्त रु0 425/- प्रति अल्ट्रासाउंड की दर से डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री सांई अल्ट्रासांउड सेन्टर कांठ, कांठ डायग्नोस्टिक सेन्टर कांठ, नेरोमैड अल्ट्रासाउंड बिलारी, जीवन ज्योति यूजीसी ठाकुरद्वारा, जेके अल्ट्रासाउंड सेन्टर बिलारी, बाला जी यूजीसी डिलारी, धन्या यूएसजी सेन्टर मुरादाबाद, शर्मा अल्ट्रासाउंड सेन्टर आशियां मुरादाबाद, जनता अल्ट्रासाउंड सेन्टर मुरादाबाद, दिव्य डायग्नोस्टिक सेन्टर कुन्दरकी, अल्फा डायग्नोस्टिक सेन्टर कुन्दरकी, भारत अल्ट्रासाउंड भोजपुर, कलरव अल्ट्रासाउंड सेन्टर मुरादाबाद, शशिप्रभा यूजीसी सिविल मुरादाबाद, टीएमयू मुरादाबाद तथा जनता डायग्नोस्टिक सेन्टर कांठ पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेन्टर है।

यह भी पढ़े: रामभरोसे मुरादाबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

यह भी पढ़े: Moradabad: चोक नालियां और टूटी सड़कें वार्ड-26 की पहचान

यह भी पढ़े: MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !

यह भी पढ़े:नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी

Advertisment

Advertisment
Advertisment