Advertisment

Moradabad News: सिविल लाइंस थाने के एसएचओ की शिकायत एसएसपी से, दर्ज की एफआईआर

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से आदेश होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

author-image
Anupam Singh
किहह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से आदेश होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हैलेट रोड पर कपूर कंपनी के पास इंडिया फर्जीचर हाउस नाम से नाजिम हुसैन की फर्नीचर की दुकान है।

चोरी में दर्ज हुई एफआईआर

नाजिम ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 6 अप्रैल को रात करीब आठ बजे वह जरूरी काम से गोदाम तक गया था। आधे घंटे बाद वहां से लौटा तो दुकान के काउंटर की दराज का ताला टूटा था। चेक करने पर पता चला कि दराज में रखी 1 लाख 75 हजार रुपये की नकदी गायब है। उसी समय घटना की सूचना रेल चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने वहां पहुंच कर मौका मुआयना भी लिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में कई बार थाने पर शिकायत की, लेकिन जांच की बात कहकर पुलिस टरकारती रही। परेशान होकर नाजिम हुसैन ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ सिविल लाइसं मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी हुकूमत की राह पर मुरादाबाद नगर निगम, गरीब नहीं ले सकता इनके पार्कों का शुद्ध हवा-पानी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

muradabad moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment