Advertisment

Moradabad News: जब गृह मंत्रालय ने आदेश दिया तब दबंग एसएचओ ने दर्ज की एफआईआर

करीब तीन लाख रूपये की ठगी की एफआईआर मझोला थाने के दबंग एसएचओ ने दर्ज नहीं की और पीड़ित को भगा दिया। मगर जब पीड़ित ने गृह मंत्रालय से शिकायत की।

author-image
Anupam Singh
हीरी

मझोला थाना।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। करीब तीन लाख रूपये की ठगी की एफआईआर मझोला थाने के दबंग एसएचओ ने दर्ज नहीं की और पीड़ित को भगा दिया। मगर जब पीड़ित ने गृह मंत्रालय से शिकायत की। तब जाकर एसएचओ की दबंगई खत्म हुई और फिर एफआईआर दर्ज की। दरअसल बीमा पॉलिसी को समय से पहले मेच्योर कराके मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने खुशहालपुर निवासी व्यक्ति से 2.95 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए।  मझोला के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी हरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने बजाज केपिटल के माध्यम से 2023 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कराया था। यह भी बताया कि उनका खाता जिला सहकारी बैंक की पाकबड़ा शाखा में है। पीड़ित हरपाल सिंह के अनुसार 23 अक्तूबर 2024 को उनके पास एक कॉल आई।

Advertisment

खुद को बताया इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी 

कॉल करने वाले ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताया और पॉलिसी की पूरी जानकारी दे दी। उन्होंने यहां तक बताया कि आपकी तीसरी किस्त 11 जनवरी 2025 को जमा होगी। इसके बाद उसने कहा कि आपका स्वास्थ्य बीमा भी पूरा होने वाला है जिसकी रकम 3 लाख 52 हजार रुपये है। आरोपी ने यह भी बताया कि इसके साथ दीपावली का बोनस 32 हजार 500 रुपये अलग से मिलेगा। इसी तरह अपनी बातों से झांसे में लेने के बाद आरोपी ने हरपाल सिंह से कहा कि आपको किस्त के 62 हजार 200 रुपये और सिक्योरिटी के 35 हजार 750 रुपये के साथ ही 3 लाख 52 हजार का 28 फीसदी टैक्स जमा करना होगा। 

मझोला थाने को तहरीद दी तो नहीं कार्रवाई

Advertisment

पीड़ित के अनुसार बाद में उनके पास एक के बाद एक दो और लोगों के फोन आए जो खुद को कंपनी का अधिकारी बताया। आरोपियों ने विश्वास में लेकर हरपाल सिंह ने 23 अक्तूबर 2024 से 31 अक्तूबर 2024 के बीच निफ्ट, यूपीआई ओर मनी ट्रांसफर के माध्यम से 2 लाख 95 हजार 110 रुपये ले लिए। दो दिन बाद फिर अधिकारी का फोन आया कि आपकी भेजी रकम पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है, जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और साइबर सेल में शिकायत की। मझोला थाने में भी तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद परेशान होकर गृहमंत्रालय को शिकायत भेज दी। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी हुकूमत की राह पर मुरादाबाद नगर निगम, गरीब नहीं ले सकता इनके पार्कों का शुद्ध हवा-पानी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें: Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

muradabad moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment