Advertisment

Moradabad: पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे में किया खुलासा, चोरी का माल भी बरामद

सिविल लाइंस क्षेत्रान्तर्गत विद्यानगर नया गांव स्थित इदरीश इलैक्ट्रीकल्स दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा बिजली की मोटर व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के तहरीर के आदर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

author-image
Roopak Tyagi
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी और चोरी किया गया सामान

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी और चोरी किया गया सामान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बीती 30 मार्च को सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के विद्या नगर नया गांव में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। सिविल लाईन्स क्षेत्रान्तर्गत विद्यानगर नया गांव स्थित इदरीश इलैक्ट्रीकल्स दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा बिजली की मोटर व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के तहरीर के आदर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार 

घटना के बाद एसएसपी के आदेश पर टीम का गठन किया गया और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चोरी की इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है,साथ ही इन चोरों द्वारा दुकान से चुराया गया माल भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही कर घटना में इस्तेमाल किए गए 02 टैम्पू , 07 बिजली की मोटर और तांबे का तार बरामद किया है।

पुलिस अभिरक्षा ने बोले चोर,साहब हमने ही की थी चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम तीनों मिलकर दानिश के बिना नम्बर के टैम्पू से घूम-घूम कर रैकी करके मकान या दुकान में चोरी करने के लिए स्थानों को चिन्हित कर लेते थे। फिर रात मे मौका पाकर मकान या दुकान से कीमती सामान चोरी कर ले जाते थे। इसके बाद चोरी किये गए माल को इधर-उधर बेच देते थे।

चोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: मनीष सक्सेना 

वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र के विद्यानगर नयागांव से एक चोरी की घटना सामने आई थी,इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे थे, इसी के आधार पर फईम पुत्र जहीर नि0 टीचर्स कालोनी जयन्तीपुर थाना मझोला,राशिद पुत्र साबिर नि0 एकरात की मस्जिद बी/4 निकट ईदगाह थाना गलशहीद, दानिश पुत्र अनीश अहमद नि0 आजाद पब्लिक स्कूल के पास जमालिया मस्जिद थाना मझोला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है,साथ ही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नगर निगम में 25 से 30 पैसे के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे

यह भी पढ़ें:  Moradabad: MRI मशीन: Dy Cm और प्रभारी मंत्री को मुरादाबाद के CMO व CMS ने दिया चकमा

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में नहीं चलता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सांगठनिक कानून, बीजेपी नेताओं में जूतम-पैज़ार है आम, सपा-कांग्रेस ले रही चुटकी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: हकीकत जाने बगैर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग का बखान, बर्न यूनिट में ना ही उचित व्यवस्था और ना ही सर्जन डॉक्टर

moradabad news
Advertisment
Advertisment