Advertisment

Moradabad Weather Forecast: नहीं मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत

लू के थपेड़ों से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। दोपहर के समय गर्म हवाएं तेज चलेंगी। पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

author-image
Anupam Singh
मुरादाबाद का मौसम

मौसम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।लू के थपेड़ों से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। दोपहर के समय गर्म हवाएं तेज चलेंगी। पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी गर्मी बढ़ने के साथ ही गर्म हवाएं चलेंगी। इसलिए लोग सावधानी बरतें। 
मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? यह सब जानें यंग भारत के साथ। पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 3 किलोमीटर रहेगी।

Advertisment

रविवार को 37 डिग्री रहेगा तापमान

सूर्योदय सुबह 05:23 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:59 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज बृहस्पतिवार को 40 डिग्री सेल्सियस, कल शुक्रवार को 39 डिग्री सेल्सियस, परसो शनिवार को 38 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 37 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।  

यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment