Advertisment

मुरादाबाद के बिलारी में पूरे दिन नहीं आएगी बिजली, भर कर रखें पानी की टंकी

बिलारी के टाउन टू फीडर पर गांधी मूर्ति से महाराणा प्रताप चौक तक बंच केवल बदले जाने का कार्य होना है, जिसके चलते सवेरे 3 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, तो सुबह 3 बजे से शनिवार शाम 5 बजे तक सप्लाई नहीं मिल सकेगी।

author-image
Anupam Singh
इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुरादाबाद के बिलारी नगर में आज बिजली बाधित रहेगी। Photograph: (social media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के बिलारी नगर में आज बिजली बाधित रहेगी। बंच केबल डालने के कारण टाउन टू को बिजली सप्लाई नहीं मिल सकेगी। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोग पीने का पानी और छत पर रखी टंकी को भर लें।

सुबह तीन बजे से गुल हो जाएगी बत्ती

बिलारी के टाउन टू फीडर पर गांधी मूर्ति से महाराणा प्रताप चौक तक बंच केवल बदले जाने का कार्य होना है। जिसके चलते सवेरे 3 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जो सुबह 3 बजे से शनिवार शाम 5 बजे तक सप्लाई नहीं मिल सकेगी। डाउन टू के अंतर्गत बिलारी का मोहल्ला बिहार साहू कुंज, रोडवेज, बस स्टैंड ,बाजार, गांधी मूर्ति, तिलक नगर, स्टेशन रोड, चंद्र वाटिका कॉलोनी, राजबाग कॉलोनी, शाहबाद रोड पर बिजली नहीं मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment
latest moradabad news in hindi moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news
Advertisment
Advertisment