/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/QweZ2wG8ZWNAcetdztMd.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अनुरक्षण माह के तहत बिजली विभाग द्वारा मेंटिनेंस कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को साईं मंदिर फीडर क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक काम किया जाना है, जिसके कारण साईं मंदिर और दीन दयाल नगर क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
यह भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाश, गौकशी के मुकदमे में थे वांछित
रामगंगा विहार बिजलीघर के परंपरा फीडर क्षेत्र में दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक काम किया जाएगा। जिसकी वजह से परंपरा, हाई स्ट्रीट क्षेत्र की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसलिए यंग भारत की ओर से सलाह दी जा रही है। आप सुबह में जल्दी अपने छत पर रखी पानी की टंकी को भर लें, जिससे बिजली गुल होने पर गर्मी के इस मौसम पानी का संकट आप लोगों को ना होने पाये।
Advertisment
यह भी पढ़ें:Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब
Advertisment