Advertisment

Moradabad: फेसबुक पर युवती से दोस्ती में लाखों गंवा बैठे विंग कमांडर

एयरफोर्स से रिटायर्ड हुए विंग कमांडर की फेसबुक पर युवती से दोस्ती हो गई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो वह उसके झांसे में आ गये। जब उसने बीस लाख रुपये और मांगे तब उनको ठगी का एहसास हुआ।

author-image
Anupam Singh
बि
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। एयरफोर्स से रिटायर्ड हुए विंग कमांडर की फेसबुक पर युवती से दोस्ती हो गई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो वह उसके झांसे में आ गये। जब उसने बीस लाख रुपये और मांगे तब उनको ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद लाखों गंवा चुके रिटायर्ड विंग कमांडर पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। फेसबुक के जरिए एक युवती ने ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 6.24 लाख रुपये ऐंठ लिए। नया मुरादाबाद स्थित सुपरटेक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले मंसूर आलम सिद्दीकी एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर हैं। 

अंजली रेड्डी से हुई दोस्ती

उन्होंने बीते दिनों साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फेसबुक पर अंजली रेड्डी नाम की युवती ने उन्हें मैसेज भेजा था। बातचीत में उसने बताया कि वह जीआरजीसी गोल्ड माइन ट्रेड नाम की कंपनी के लिए काम करती है। इस कंपनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफा कराने का भरोसा दिया। इसके बाद इन्वेस्ट कराने के नाम पर उसने मंसूर आलम से उनके 9 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 के बीच कुल 5 लाख 42 हजार 870 रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। इसके अलावा 82 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कराए। इस तरह युवती ने मंसूर आलम से 6 लाख 24 हजार 870 रुपये ट्रांसफर करा लिए। मंसूर आलम सिद्दीकी के अनुसार जब उन्होंने जीआरजीसी से अपने पैसे वापस निकालने के लिए कहा तो युवती ने बीस लाख रुपये और जमा करने के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद मंसूर आलम को साइबर ठगी का अहसास हुआ और पुलिस से संपर्क किया। 

अंजली के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Advertisment

इस संबंध में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कथित युवती अंजली रेड्डी के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में ठगी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment
moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment