Advertisment

निखिल हत्याकांड के आरोपी अनिल की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित

मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के कुचावली गांव में हुए निखिल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे शातिर आरोपी अनिल की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

author-image
Anupam Singh
Murder

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के कुचावली गांव में हुए निखिल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे शातिर आरोपी अनिल की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। इस हत्याकांड में 8 नामजद समेत 11 पर केस दर्ज किया गया था। जिनमें से एक महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी अनिल समेत चार नामजद और तीन अज्ञात आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गुरुवार को मुरादाबाद के साथ ही रामपुर, उत्तराखंड के रामनगर व नैनीताल तक में दबिश दी है। हालांकि आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आ सके। 

12 वीं का छात्र था निखिल

सिविल लाइंस के काजीपुरा निवासी भाजपा पार्षद कृपाल सिंह का भतीजा निखिल पाल उर्फ निक्की(19 वर्ष) 12वीं का छात्र था। सोमवार को छजलैट के गांव कुचावली निवासी उसके दोस्त यश कुमार ने उधार के पांच हजार रुपये वापस करने के बहाने उसे कुचावली में बुलाया। वहां बंधक बनाकर आरोपी यश कुमार, उसके पिता अजीत और परिवार के लोगों ने बंधक बनाकर लाठी-डंडे से निखिल की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। मामले में भाजपा पार्षद कृपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी यश कुमार, उसके पिता अजीत सिंह, मां ऋतु, चाचा अमित, पड़ोसी व रिश्ते का चाचा अनिल, उसकी पत्नी चंचल, हरज्ञान, प्रमोद और 2-3 अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट और हत्या का केस दर्ज किया था। 

ग्रामीणों ने हाइवे जामकर बनाया था पुलिस पर दबाव

हत्याकांड के अगले दिन निखिल के परिजनों और काजीपुरा के ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांठ रोड पर सड़क पर शव रखकर मुरादाबाद-आगरा हाइ्रवे जाम कर प्रदर्शन किया था। बुधवार को छजलैट पुलिस ने महिला आरोपी चंचल के साथ ही आरोपी अजीत, अमित और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। जबकि इस हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी अनिल, अजीत की पत्नी ऋतु, हरज्ञान, प्रमोद के साथ ही तीन अज्ञात फरार चल रहे हैं। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि अनिल शातिर बदमाश है उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हत्याकांड में उसकी ही मुख्य भूमिका रही है। आरोपी अनिल की गिरफ्तारी पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: दारुल उलूम देवबंद का फतवा,गैर मर्दों से ना लगवाएं मेंहदी,ना पहने चूड़ी

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: विधायक के अल्टीमेटम से नवीन मंडी सभापति और मंडी सचिव सकते में

moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment