Advertisment

इंपीरियल तिराहे पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का दुकानदारों ने किया विरोध

इंपीरियल तिराहे पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में व्यापारी मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मिले।

author-image
Anupam Singh
एडिट
fgh

fghn

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। इंपीरियल तिराहे पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का विरोध शुरू हो गया है।  क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में व्यापारी मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मिले। उन्होंने दुकानों के आगे से फुटओवर ब्रिज बनाने पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि इससे उनकी दुकानें छिप जाएंगी। ग्राहक भी आसानी से नहीं पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि फुट ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के लोगों ने दुकानों के आगे से टाइल्स उखाड़नी भी शुरू कर दी है। विरोध करने पर उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। कहा कि टेंडर निकाला गया है। न्यू पेपर में भी इसकी जानकारी प्रकाशित हो चुकी है।

Advertisment

यह लोग रहे मौजूद

मंडलायुक्त से मिलने वाले व्यापारियों में हिमांशु नारंग, मोंटी छावड़ा, सुंदर सिंह, सतवेंद्र सिंह, रोहित छावड़ा, राजकुमार, अनिल चावा, प्रदीप चावा, अनिल कुमार, गौरव ढल शामिल रहे। व्यापारियों ने बताया कि कमिश्नर के द्वारा मामले की जांच अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

Advertisment

muradabad moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment