Advertisment

टीचर का घर साफ कर गये चोर

घर से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। इस संबंध में एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

author-image
Anupam Singh
हइिीउ

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
मझोला थाना क्षेत्र के रेल विहार में सोसाइटी में किराये पर रहने वाले शिक्षिका के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। शिक्षिका के पति की तहरीर पर मझोला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:पीने के पानी को तरसे नवीन मंडी मुरादाबाद के आढ़ती व कारोबारी

मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाटान निवासी अंकुल बालिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पति-पत्नी मझोला के मनोहरपुर रोड सित रेल विहार सोसाईटी में किराये पर रहते हैं। बीस फरवरी को साली की शादी थी। जिसके लिए एक फरवरी को पत्नी को लेकर घर में ताला लगाकर गाजियाबाद चला गया था।

यह भी पढ़ें: Moradabad: काली कमाई का अड्डा बना प्रदूषण कार्यालय,अधिकारी कर रहे मोटी कमाई

Advertisment

27 फरवरी को पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि आपके घर में चोरी हुई है। हालांकि घर से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। इस संबंध में एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस, दरोगा के बेटे पर रखेगी इनाम और कुर्क करेगी संपत्ति

यह भी पढ़ें:हजयात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो जान लें पार्टनर को भी ले जाना होगा जरूरी

Advertisment
Advertisment