/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/D9LjHeZus1jKplNZzpVl.jpg)
अपनी समस्या बताते क्षेत्र के स्थानी लोग।
स्मार्ट सिटी में आने के बाद भी मुरादाबाद अपनी. बदहाली की दास्तां बयां कर रहा है। यहां शहर के अंदर सभी वार्ड विकास की राह देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में टोरेंट गैस की पाइप लाइन में लगी आग, मची अफरातफरी
वार्ड-31 में टूटी पड़ी सड़कें
यंग भारत की टीम ने वार्ड-31 का जायजा लिया, तो हर कदम पर गंदगी पसरी हुई थी। यहां की संकरी गलियों में बजबजाते नाले और प्लाटों में कूड़े के ढेर लगे हुए है। वार्ड में घुसते ही हर कदम पर सड़कें उखड़ी पड़ी हैं, जिस वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/8s3E2ZwnxkerfAy9jddY.jpg)
क्षेत्र में समस्याओं का अंबार
दरअसल वार्ड 31 मालती नगर गेट में कई महीनों से स्ट्रीट लाइट खराब है। यहां नालों में गंदगी पसरी पड़ी है, जिसकी हर दो-तीन महीने में साफ सफाई होती है। इन बजबजाते नाले से उठती दुर्गंध ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है, जिससे लोगों को क्षेत्र में बीमारियां उत्पन्न होने का डर बना रहता है। वहीं वार्ड की गली नंबर 2 का हाल तो बद से बदतर है। यहां पर जल भराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इतना ही नहीं यहां की स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है। सफाई कर्मी भी हफ्ते-हफ्ते भर गायब रहते हैं। फिलहाल लोगों को अपने घरों के आगे की सफाई खुद करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदार के पास जाते हैं, तो वोट न मिलने का बहाना देकर उन्हें टरका देते हैं। उधर शिव मंदिर वाली गली में तो सड़कें जगह-जगह उधर ही पड़ी है। वही मालती नगर का भी हाल यही है हर दो कदम पर सड़क उखड़ने की वजह से लोगों का चल पाना भी मुश्किल हो जा है। जबकि यहां कोचिंग क्लासेस भी लगाई जाती है। ऐसे में बच्चों के गिरने का भी डर बना रहता है।
यह भी पढ़ें:मरकज से फतवा लाने में सफल हुए, जानें कौन होंगे शहर के इमाम
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/ZyI7QaXleaPquuNEGeWe.jpg)
स्थानीय दुकानदार जयप्रकाश यादव का कहना है कि नाला पिछले कई दिनों से चोक पड़ा है। नाले की सफाई भी दो या तीन महीने में होती है। हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान जिम्मेदारों को करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/dQClbeFcepOiGgCWcM2q.jpg)
स्थानीय निवासी सरोज का कहना है कि गली नंबर 2 का हाल बदल पड़ा है। यहां नालियों में गंदगी पसरी
रहती है। सफाई कर्मी भी नियमित नहीं आते हैं,जिस वजह से हम लोगों गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/HwX7GW8jLHmMGeYHUk8j.jpg)
स्थानीय निवासी मीनू गुप्ता का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है। पार्षद को कई बार अपनी समस्या के बारे में बताया, मगर अभी तक कोई है समाधान नहीं हो सका है। केवल चुनाव के समय ही इस ओर झांकने आते हैं।
यह भी पढ़ें:जानें, मुरादाबाद की चीनी मिलें मार्च माह से पहले आज से क्यों हो जाएंगी बंद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/cs719gked85lnhXkYWI3.jpg)
स्थानीय निवासी माया का कहना है कि गली में जगह-जगह गंदगी पसरी रहती है। सफाई कर्मचारी भी नियमित रूप से नहीं आते हैं, दो व तीन-तीन हफ्ते में सफाई कर्मी आते हैं। उसके बाद भी कोई साफ सफाई नहीं होती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/PhgdOKOXLy9tM5dlIshw.jpg)
स्थानीय निवासी चंद्रकला का कहना है कि मोहल्ले में जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी हैं। बच्चों के गिरने का डर लगा रहता है। कई बार अपनी समस्या के बारे में जिम्मेदार को बताया, मगर कोई समाधान नहीं हो सका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/kLuCqh1JQWVTrk75JiV4.jpg)
स्थानीय निवासी कार्तिक का कहना है कि शिव मंदिर के पास जगह-जगह सड़कें उखड़ी पड़ी है, जिस वजह से हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार हमने जिम्मेदारों से अपनी शिकायत रखी, मगर कोई हल नहीं निकल सका है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शहर की सरकार पर भारी पड़े विधायक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/Cv64XDypaBvswLP16JWx.jpg)
दुकानदार आशीष का कहना है कि मालती नगर में जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं। यहां बच्चे भी पढ़ने के लिए आते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बच्चों के चोट लगने का डर बना रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/zPFDeh4YxLplOKbp1cUX.jpg)
स्थानीय पार्षद रुचि चौधरी का कहना है कि क्षेत्र में 20 से अधिक सफाई कर्मी है,जो नियमित रुप से सफाई करने आते है। मालती नगर वाले नाले कि सर में दो बार सफाई होती है,मगर लोग नाले में फैक्ट्रियों का कूड़ा बहाते है,जिस वजह से गंंदगी पसरी रहती है। शंकर नगर की गलियां बनवा दी गई।उधर जीगर कालोनी में हॉट मिक्स की सड़क बनाई गई हैं। जो लोग अपनी समस्या लेकर आते है,उन समस्याओं को अगले दिन ही हल कर दिया जाता है। क्षेत्र में नियमित रुप से फॉगिंग कराई जाती है। बाकी वार्ड में जो भी कार्य बचे है, उनके प्रस्ताव पास हो गए हैं। अगले दो-चार दिन में कार्य शुरु करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम दुकानदारों से खेल रहा है नोटिस-नोटिस