/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/FWY47ZgKlsvNc1CsLeOy.jpg)
निरीक्षण करते नोएडा अथारिटी के सीईओ एम लोकेश। Photograph: (young Bharat)
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने नलगढ़ा के सेक्टर 166 एवं 167 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल/सीवर विभाग के महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सेक्टर 166-167 के मध्य वाली रोड पर सीवर लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है उसकी प्रगति धीमी पाई गई। इसके बाद सेक्टर 136 में डाली गई पानी की लाइन का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्य बंद पाया गया। उक्त कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। मौके पर लाइन डालने के लिए जो खुदाई की गई है। उन गढ्डों को भरा नहीं गया।
वरिष्ठ प्रबंधक का रोका वेतन, प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि
पिछले एक साल से अधिक समय से जल एवं सीवर विभाग के अधिकरियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था कि नोएडावासियों को पीने की पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कारवाई की जाए। लेकिन अधिकारियों द्वारा इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की है। इससे शहरवासियों के लिए जलापूर्ति में देरी हो रही है। निर्देशों के बावजूद कोई कार्ययोजना तैयार नहीं करने व प्रगतिरत कार्यों की संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण पीसी सेन, वरिष्ठ प्रबंधक जल-2 का वेतन रोकने व संबंधित प्रबंधक मोहमद अनस को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश सीईओ ने दिए है।
डीएम सिविल और उद्यान निदेशक को कारण बताओं नोटिस
इसके अलावा सीईओ ने सिविल कार्यों की समीक्षा के लिए विगत दिनों एक्सप्रेस वे, सेक्टर 136/137 एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। जिसमें सेक्टर 137 के चौराहे का उचित अनुरक्षण एवं रखरखाव करने के निर्देश उप महाप्रबंधक सिविल को दिए गए थे। आज उक्त स्थल के पुनः निरीक्षण के दौरान चौराहा पूर्ववत अव्यवस्थित स्थिति में पाया गया। जिसके लिए उप महाप्रबन्धक सिविल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एक्सप्रेस वे पर उगी झाड़ियों व पेड़ों की कटाई के बाद उनका वेस्ट मौके से नहीं उठाया गया है। जिससे गंदगी फैली हुई है। उप निदेशक उद्यान को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।
इसे भी पढ़ें-Noida News: दोस्त को 74 लाख दिए उधार, वापस मांगने पर मिल रही धमकी