Advertisment

Noida Authority सीईओ ने डीजीएम सिविल को थमाया कारण बताओ नोटिस, सीनियर मैनेजर का रोका वेतन

प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने  नलगढ़ा के सेक्टर 166 एवं 167 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल/सीवर विभाग के महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित रहे। सेक्टर 166-167 के मध्य वाली रोड पर सीवर लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है उसकी प्रगति धीमी पाई गई। 

author-image
Mukesh Pandit
NOIDA CEO

निरीक्षण करते नोएडा अथारिटी के सीईओ एम लोकेश। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने  नलगढ़ा के सेक्टर 166 एवं 167 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल/सीवर विभाग के महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सेक्टर 166-167 के मध्य वाली रोड पर सीवर लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है उसकी प्रगति धीमी पाई गई। इसके बाद सेक्टर 136 में डाली गई पानी की लाइन का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्य बंद पाया गया। उक्त कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। मौके पर लाइन डालने के लिए जो खुदाई की गई है। उन गढ्‌डों को भरा नहीं गया। 

इसे भी पढ़ें वेतन संकट के बाद FIITJEE के कोचिंग सेंटरों पर लगा ताला: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों के छात्र परेशान

वरिष्ठ प्रबंधक का रोका वेतन, प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि

Advertisment

पिछले एक साल से अधिक समय से जल एवं सीवर विभाग के अधिकरियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था कि नोएडावासियों को पीने की पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कारवाई की जाए। लेकिन अधिकारियों द्वारा इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की है। इससे शहरवासियों के लिए जलापूर्ति में देरी हो रही है।  निर्देशों के बावजूद कोई कार्ययोजना तैयार नहीं करने व प्रगतिरत कार्यों की संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण पीसी सेन, वरिष्ठ प्रबंधक जल-2 का वेतन रोकने व  संबंधित प्रबंधक मोहमद अनस को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश  सीईओ ने दिए है। 

इसे भी पढ़ेंPNB MetLife India Insurance Company के रिलेशन मैनेजर समेत दो पर घोटाले के आरोप, मामला दर्ज

डीएम सिविल और उद्यान निदेशक को कारण बताओं नोटिस

Advertisment

इसके अलावा सीईओ ने  सिविल कार्यों की समीक्षा के लिए  विगत दिनों एक्सप्रेस वे, सेक्टर 136/137 एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। जिसमें सेक्टर 137 के चौराहे का उचित अनुरक्षण एवं रखरखाव करने के निर्देश उप महाप्रबंधक सिविल को दिए गए थे। आज उक्त स्थल के पुनः निरीक्षण के दौरान चौराहा पूर्ववत अव्यवस्थित स्थिति में पाया गया। जिसके लिए उप महाप्रबन्धक सिविल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एक्सप्रेस वे पर उगी झाड़ियों व पेड़ों की कटाई के बाद उनका वेस्ट मौके से नहीं उठाया गया है। जिससे गंदगी फैली हुई है। उप निदेशक उद्यान को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।

इसे भी पढ़ें-Noida News: दोस्त को 74 लाख दिए उधार, वापस मांगने पर मिल रही धमकी

Advertisment
Advertisment