/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/BcFh2ucUznICWmnsvd8n.jpeg)
व्यापार मंडल की बैठक में बोलते कपिल आर्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की रामपुर नगर कार्यकारिणी की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर रस्तोगी के आवास कूचा परमेश्वरी दास में हुई। नगर अध्यक्ष छोटेलाल रस्तोगी व महामंत्री प्रवीण मित्तल की संस्तुति पर जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया। वेद प्रकाश आहूजा को जिला उपाध्यक्ष, रवि अग्रवाल को नगर उपाध्यक्ष, प्रदीप रस्तोगी नगर मंत्री बनाए गए। सभी व्यापारियों ने फूलमाला पहनाकर नए पदाधिकारीयों का स्वागत किया।
इसके उपरांत जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार की व्यापारियों व उद्योगों के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाएं समय-समय पर आती रहती हैं परंतु संबंधित विभाग इन योजनाओं को व्यापारी व उद्योगपतियों को बताने व समझाने में अत्यंत उदासीन रहता है, जिस कारण विकास की योजनाओं का लोगों को लाभ नहीं मिल पाता, यह एक गंभीर विषय है। प्रशासन से मिलकर इस समस्या को दूर करने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री कपिल आर्य ने कहा कि जिन व्यापारियों की दुकानें हटाई व तोड़ी जा रही हैं उन व्यापारियों को किसी दूसरी जगह प्रशासन द्वारा दुकान उपलब्ध कराई जाएं, क्योंकि व्यापारी व उसके परिवार की रोजी-रोटी का सवाल है। युवा जिला अध्यक्ष विपुल गुप्ता ने कहा की वर्तमान समय में बिजली की बहुत गंभीर समस्या है लाइट या तो आती नहीं या बार-बार ट्रिप करती है। उद्योगपति अत्यंत परेशान हैं। संबंधित विभाग पूरा पैसा लेता है तो सुविधा देने में अभाव क्यों।
सभा के अंत में नगर अध्यक्ष छोटेलाल रस्तोगी ने कहा कि मेरी टीम व्यापारियों के हित में बिना रात दिन के फर्क करें कार्य करती रहेगी। युवा नगर अध्यक्ष नवीन भाटिया ने कहा कि मेरी युवा टीम नगर की नई कार्यकारिणी का पूर्ण सहयोग करेगी। इस बैठक में विवेक गुप्ता, राजीव आर्य,मनोज रस्तोगी,रमेश गुप्ता,हरीश अरोड़ा,सर्वेश रस्तोगी,राकेश अग्रवाल,मुनीष गुप्ता व राकेश टंडन आदि व्यापारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने की व संचालन विपुल गुप्ता ने किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने 12 घरों से पकड़ी चोरी
Rampur News: जिले की अर्थव्यवस्था सुधारने को 31 सदस्यीय ओटीडी सेल का गठन
Rampur News: पंचायत चुनाव में होगी भाजपा की विराट जीत, तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: हरीश
Rampur News: कलेक्ट्रेट परिसर में धूम्रपान करना पड़ा महंगा, 2600 रुपये का जुर्माना
रामपुर न्यूजः प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह का राष्ट्रीय नवाचार सम्मान के लिए चयन