Advertisment

Rampur News: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की कल-कारखाने के औजारों की पूजा अर्चना

आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर कल कारखानों में पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कारखानों के औजारों की पूजा की गई। साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-17 at 9.08.49 PM

आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आदि शिल्पी भागवत विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पूजा में देव शिल्पी चमत्कारी इंजीनियर विश्वकर्मा जयंती कल कारखाने के औजार प्लास रिंच पाना हथौड़ा फीता पेचकस कंन्नी साहुल गैंती फावड़ा रखकर पूजा की गई।

पुजारी पंडित विश्वनाथ मिश्रा ने धूप दीप नैवेद्य पुष्प अर्पित करते हुए पूजा की। इस दौरान अनेक सेवकों ने भाग लिया। मिष्ठान वितरण किया गया। आरती प्रार्थना करते हुए पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा साधारण मानव को भी उन्नति विकास, मकान मालिक बनने में देव शिल्पी चमत्कारी इंजीनियर विश्वकर्मा की कृपा से सफलता प्राप्त होती है। इनकी पूजा करने से मानव जीवन सुखी सफल उन्नति विकास पाता है। इस महान इंजीनियर विश्वकर्मा जी की पूजा के साथ श्राद्ध पक्ष में देव शिल्पी को मनाने में पूर्वज पितृ भी संतुष्ट होकर अपने बच्चों को अमृत मयी शक्ति प्रदान करने वाले साधन पात्र प्रदान करते हैं और उनकी कृपा से मानव जीवन का विकास होता है। अध्यात्म और विज्ञान चेतना की ऊंचाई पर विशेष स्थान रखता है। मानव सहजता से सफल हो जाता है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आईपीएस बनने के बाद अतुल श्रीवास्तव का कानपुर तबादला, गोरखपुर से आ रहे अनुराग सिंह होंगे रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक

Rampur News: रेडिको खेतान में विश्वकर्मा जयंती पर धूमधाम से हुई पूजा

Rampur News: सैफनी के भूड़ा मेला में करंट से एक युवक की मौत

Rampur News: कर्म ही पूजा है सृजन ही सच्चा धर्म: आकाश

Rampur News: गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: आकाश

Advertisment

Rampur News: मेरठ नहीं, अब रामपुर में ही निःशुल्क होगी वायरल लोड की जांच

Advertisment
Advertisment