Advertisment

Rampur News: श्री रामलीला महोत्सव की धूम, वृंदावन के कलाकारों ने रासलीला में दिखाई भव्य प्रस्तुति

श्री रामलीला महोत्सव में वृंदावन के कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी। वहीं दिन में चल रही रासलीला में कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य रस से सबको भाव विभोर कर दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-17 at 3.13.33 PM (1)

श्री रामलीला महोत्सव में आरती उतारते पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ चल रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 9 बजे से श्री रासलीला और श्री कृष्ण की निकुंज लीलाओं का रंगारंग कार्यक्रम हुआ, जिसमें भगवान कृष्ण की बाल लीलाएँ, रास उत्सव और गोपियों के साथ उनके प्रेम व भक्ति का मनमोहक चित्रण दर्शकों को भाव-विभोर कर गया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इस प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और भक्ति रस में डूबते नजर आए।
रात्रि 8:30 बजे कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ, जिसमें वृंदावन से आए कलाकारों ने शिव पार्वती संवाद और नारद मोह का शानदार मंचन कर सबका मन मोह लिया। शिव-पार्वती के मधुर संवाद, उनके वैवाहिक हास्य-व्यंग्य और नारद मुनि के चमत्कारी प्रसंगों ने दर्शकों को बार-बार तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। मंच पर जीवंत अभिनय और सुंदर वेशभूषा ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश गोयल, शलभ गोयल और अशोक कुमार अग्रवाल शामिल हुए। आयोजक समिति ने उनका गरमजोशी से स्वागत किया और उन्हें मंच पर आमंत्रित कर लकी ड्रा निकालने का अवसर दिया। अंत में तीनों अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे और कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई।
महोत्सव में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने का भी प्रेरक माध्यम हैं। पूरे आयोजन में भक्ति, सौहार्द और उल्लास का वातावरण बना रहा। इस मौके पर अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग, सह अध्यक्ष सुनील कुमार गोयल सोनी ताऊ, उपाध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ठेकेदार, सुभाष चन्द्र अग्रवाल ठेकेदार , ईश्वर सरन अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता ठेकेदार, वेद प्रकाश वर्मा, अरविन्द कुमार अग्रवाल,  मनोज कुमार अग्रवाल, निर्भय कुमार गर्ग, डॉ. सौरभ गुप्ता, जुगेश अरोड़ा कुक्कु भाई, कमलेश कुमार अग्रवाल (एड.), डॉ. अजय कुमार अग्रवाल, अनिल वशिष्ठ, इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार गोयल, सोमेश अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, राम प्रताप सर्राफ, अनिल कुमार चौरसिया , राजीव सरन गर्ग, विनीत कुमार अग्रवाल, शान्ति शरण राठौड़, नितिन कुमार सर्राफ, हरिओम गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, रविन्द्र कुमार मिश्रा, संजय अग्रवाल, डॉ. सुमित कुमार गोयल, पंकज गर्ग आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: दीवाली से 22 सड़के होंगी दस करोड़ रुपए से चकाचक

Rampur News: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की कल-कारखाने के औजारों की पूजा अर्चना

Rampur News: आईपीएस बनने के बाद अतुल श्रीवास्तव का कानपुर तबादला, गोरखपुर से आ रहे अनुराग सिंह होंगे रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक

Rampur News: रेडिको खेतान में विश्वकर्मा जयंती पर धूमधाम से हुई पूजा

Rampur News: सैफनी के भूड़ा मेला में करंट से एक युवक की मौत

Rampur News: कर्म ही पूजा है सृजन ही सच्चा धर्म: आकाश

Rampur News: गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: आकाश

Advertisment
Advertisment