Advertisment

Rampur News: दीवाली से 22 सड़के होंगी दस करोड़ रुपए से चकाचक

लोक निर्माण विभाग की और से जनपद की 22 सड़के ऐसी हैं जोकि काफी जर्जर हो चुकी हैं। ऐसे में विभाग की और से 22 जर्जर सड़कों को चिन्हित किया हैं इन सड़कों की दिवाली से दस करोड़ रुपए की लागत से सही कराया जाएगा

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-17 at 7.53.10 PM

रामपुर में परिवर्तन चौक पर टूटी पड़ी मुख्य सड़क। Photograph: (वाईबीएन नेवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग की और से जनपद की 22 सड़के ऐसी हैं जोकि काफी जर्जर हो चुकी हैं। स्थिति ये हो गई हैं इन सड़कों में बरसात का पानी भरा हुआ हैं। साथ ही लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में विभाग की और से 22 जर्जर सड़कों को चिन्हित किया हैं इन सड़कों की दिवाली से दस करोड़ रुपए की लागत से सही कराया जाएगा।
      बुधवार को प्रांतीय खंड के अधिशासी अधिकारी केवी सिंह ने बताया कि जनपद की 22 सड़के दस करोड़ रुपए से लागत से सही कराई जाएगी। इसमें निर्माण और प्रांतीय खंड शामिल हैं। प्रांतीय खंड  से रामपुर-स्वार-बाजपुर, गदरपुर-मिलक खानम, खौद- टांडा, मुरादाबाद, टांडा-दढ़ियाल, मानपुर-दढ़ियाल, बिजारखाता-सुल्तानपुर पट्टी, नरपतनगर-नानकार रानी, मझरा हसन वाया नयागांव मार्ग आदि हैं। जिनमें दिवाली से पहले गड्ढों को भरा जाएगा। साथ ही शेष 14 सड़के निर्माण खंड की हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की कल-कारखाने के औजारों की पूजा अर्चना

Rampur News: आईपीएस बनने के बाद अतुल श्रीवास्तव का कानपुर तबादला, गोरखपुर से आ रहे अनुराग सिंह होंगे रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक

Rampur News: रेडिको खेतान में विश्वकर्मा जयंती पर धूमधाम से हुई पूजा

Rampur News: सैफनी के भूड़ा मेला में करंट से एक युवक की मौत

Rampur News: कर्म ही पूजा है सृजन ही सच्चा धर्म: आकाश

Rampur News: गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: आकाश

Advertisment
Advertisment