/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/199-2025-09-17-21-49-39.jpeg)
सैफनी में करंट से मौत होने पर लगी भीड़। इंसेट में मृतक का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
सैफनी (रामपुर) वाईबीएन नेटवर्क। प्रसिद्धभूड़ा मेला में एक युवक को बिजली करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
भूड़ा मंडी आश्रम पर चल रहे 10 दिवसीय ऐतिहासिक मेला मंगलवार को समाप्त हो गया। बुधवार को दुकानदार अपनी दुकान उखाड़ रहे थे। नगर निवासी सचिन गुप्ता (28) अपने रिश्तेदार की टेंट की दुकान पर काम करता था। जो मेला खत्म होने पर टेंट का सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान टेंट का पाइप खोलते समय पाइप बिजली के तार से टकरा गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और शव अपने साथ घर ले आए। वहीं सूचना पाकर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कर्म ही पूजा है सृजन ही सच्चा धर्म: आकाश
Rampur News: गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: आकाश
Rampur News: मेरठ नहीं, अब रामपुर में ही निःशुल्क होगी वायरल लोड की जांच