/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/177-2025-09-17-22-08-37.jpeg)
अनुराग सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर जिले के नए अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह होंगे। अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहे अतुल कुमार श्रीवास्तव को आईपीएस मिलने के बाद प्रोन्नत होते ही तबादल कर दिया गया है।
रामपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर करीब दो वर्ष से अतुल कुमार श्रीवास्तव तैनात थे। शासन ने पिछले महीने अतुल श्रीवास्तव को प्रोन्नत किया था। उन्हें आईपीएस कैडर भी मिला था। लेकिन तब से अब तक नई तैनाती नहीं हो सकी थी। शासन ने आज सूची जारी की तो अतुल कुमार श्री वास्तव को कानपुर कमिश्नरेट में उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर गोरखपुर में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात अनुराग सिंह को रामपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बता दें कि यहां यह भी चर्चाएं चल रही थीं कि रामपुर और संभल में सीओ रह चुके अनुज चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रमोशन मिलने के बाद रामपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया जा सकता है। लेकिन शासन ने अनुज चौधरी को फिरोजाबाद का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया है। अनुज चौधरी संभल कांड के दौरान खासे चर्चा में रहे थे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रेडिको खेतान में विश्वकर्मा जयंती पर धूमधाम से हुई पूजा
Rampur News: सैफनी के भूड़ा मेला में करंट से एक युवक की मौत
Rampur News: कर्म ही पूजा है सृजन ही सच्चा धर्म: आकाश
Rampur News: गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: आकाश
Rampur News: मेरठ नहीं, अब रामपुर में ही निःशुल्क होगी वायरल लोड की जांच