Advertisment

Rampur News: रेडिको खेतान में विश्वकर्मा जयंती पर धूमधाम से हुई पूजा

रेडिको खेतान लिमिटेड में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हवन पूजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया और इस दिन के महत्व से अवगत कराया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-17 at 7.54.40 PM

रेडिको खेतान परिसर में विश्वकर्मा जयंती पर हवन में मौजूद निदेशक और यूनिट हेड अमर सिंह समेत अन्य अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रेडिको खेतान लिमिटेड प्रांगण में परम्परागत विधि-विधान एवं पूर्ण श्रद्धा-भक्ति के साथ भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन-अनुष्ठान बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। भगवान विश्वकर्मा जी को शिल्प, कला एवं तकनीकी के अधिष्ठाता देवता के रूप में माना जाता है, और उनकी जयंती प्रत्येक वर्ष रेडिको खेतान परिवार द्वारा उत्साहपूर्वक मनाई जाती है।
इस अवसर पर पंडित मोहित शर्मा ने हवन एवं पूजन कराया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान रहे अमर सिंह, निदेशक एवं इकाई प्रमुख। उनके साथ आलोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (लेखा एवं वित्त), राजेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष (अल्कोहल उत्पादन), विकास सक्सेना, सह-उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग एवं प्रोजेक्ट), अजय प्रताप सिंह, सह-उपाध्यक्ष (प्रशासन एवं मानव संसाधन), अजय मोहता, सह-उपाध्यक्ष (लेखा एवं वित्त) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर विशेष हवन, अनुष्ठान एवं भजन-कीर्तन सम्पन्न हुए। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा जी से सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
रेडिको खेतान परिवार विगत अनेक वर्षों से इस पर्व को पूरे उत्साह एवं आस्था के साथ मनाता आ रहा है। यह अवसर न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है बल्कि आपसी भाईचारा, सहयोग एवं कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण बनाए रखने का संदेश भी देता है। कार्यक्रम में उप महाप्रबन्धक इंदरपाल सिंह, हरविन्दर बाजवा, अवनीश श्रीवास्तव, पंकज सरोहा, दीपक चौधरी,  अरविन्द यादव, साहिर अली, पंकज सक्सेना सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सैफनी के भूड़ा मेला में करंट से एक युवक की मौत

Rampur News: कर्म ही पूजा है सृजन ही सच्चा धर्म: आकाश

Rampur News: गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: आकाश

Rampur News: मेरठ नहीं, अब रामपुर में ही निःशुल्क होगी वायरल लोड की जांच

Advertisment
Advertisment