Advertisment

Rampur News: सड़क पार करते समय महिला को अज्ञात वैन ने रौंदा, मौत

थाना शहजाद नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर के सामने सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। महिला गंभीर घायल गई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

घायल को लेकर जाती एंबुलेंस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना शहजाद नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शंकरपुर के सामने सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। महिला गंभीर घायल गई।
थाना केमरी क्षेत्र के मेडे की गोटिया निवासी शिवदेई पत्नी ओमप्रकाश 45 वर्षीय रविवार को अपनी रिश्तेदारी परतापुर गांव में एक अंतिम संस्कार में गई थी। वह रविवार की शाम अपने घर वापस लौट रही थी जैसे ही शंकरपुर पहुंची तो पैदल रोड पर कर रही महिला को अज्ञात वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। महिला जोरदार टक्कर लगने से गंभीर घायल हो गई मौके पर लगी राहगीरों की भीड़ ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया 108 एंबुलेंस से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्र में बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शुरू

Rampur News: यंग भारत न्यूज पर चली खबर का असर, पसियापुरा-चांदपुर पहुंचे डीएम, ग्रामीणों की सहूलियत को लकड़ी का पुल बनवाया

Rampur News: कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब ने मनाया खेल सप्ताह, सोशल मीडिया से रिलैक्स के लिए ऐसे आयोजन को बताया जरूरी

Advertisment

Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित

Rampur News: मिलक में कंबाइन चालक की घर से बुला ले जाकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, एक दिन पहले घर जाकर दी थी मारने की धमकी

Advertisment
Advertisment