/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/212-2025-07-24-22-17-10.jpeg)
अपना दल एस की बैठक में मौजूद विधायक शफीक अंसारी व अन्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अपना दल एस स्वार-टांडा विधायक शफीक अहमद अंसारी के आवास पार्टी जिलाध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में टांडा क्षेत्र की समस्यायों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पहुंचे टांडा नगर के प्रमुख लोगों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा निशान लगाने से पीड़ित दुकान व मकान स्वामियों के साथ पूरे प्रकरण को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई।
बैठक में विधायक शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि नगर टांडा के सभी व्यापारियों के साथ हम और अपना दल एस हर स्थिति में मदद को तैयार हैं। सड़क से लेकर लखनऊ व दिल्ली तक गरीब दुकान व मकान स्वामियों के हक की लडाई लड़ी जाएगी। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया गया है। बैठक का संचालन प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह, जिला सचिव हाजी महबूब, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष टांडा शरीफ जमील, नगर अध्यक्ष टांडा अहमद नवी सैफी, जोन अध्यक्ष टांडा अकबर अली, जावेद मेम्बर , विधायक प्रतिनिधि दीप गोयल, विधायक सलाहकार दीपक कुमार नागर और बडी संख्या में टांडा नगर के प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
RAMPUR NEWS: शिक्षक राकेश विश्वकर्मा ने कबड्डी को लगाए पंख
Rampur News: व्यापारियों ने बढे़ हुए टैक्स को लेकर नगर पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा
शिव मंदिर को लेकर हुआ इन दो देशों में खूनी संघर्ष, F-16 से बमबारी, UN से हस्तक्षेप की मांग