/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/456-2025-08-05-18-37-29.jpeg)
बप्च्चों को अभियान के बारे में बताते प्राध्यापक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत लोगों को आजादी की गाथा का संदेश भी दिया जा रहा है।
शासन के निर्देश पर शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) के पत्र के अनुपालन में "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत प्रथम चरण में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रोवर-रेंजर व छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, संरचना, आजादी की वीर गाथा, तिरंगा निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जागृति मदान धीगड़ा , NCC प्रभारी डॉ बिजेन्द्र सिंह, डॉ साक्षी त्यागी ,NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेश कुमार ,डॉ ईरम नईम, डॉ प्रमोद कुमार, रेंजर रोवर प्रभारी डॉ राजेश कुमार ,डॉ माया भारती, डॉ बेबी तबस्सुम ,डॉ निधि गुप्ता, डॉ कैश मियां, डॉ नेहा नागपाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये गये। यह अभियान 15 अगस्त 2025 तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व आम जनमानस में देशभक्ति की भावना का विकास राष्ट्रीय चिन्हों, प्रतीकों , राष्ट्रगान व आजादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में युवाओं ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Rampur News: सहूलियत, घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस में करें अब संशोधन
Rampur News: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश होने का अलर्ट, सावधान रहें-सुरक्षित रहें
Rampur News: टांडा में अतिक्रमण हटने के भय से दुकान का बोर्ड उतार रहा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर