/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/123-2025-08-05-18-57-44.jpeg)
हेपेटाइटिस जांच के बारे में बताते सीएमएस डा. डीके वर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ज़िला चिकित्सालय रामपुर में हेपटाइटिस बी एवं हेपटाइटिस सी के वायरल लोड की जांचें शुरू हुई हैं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है। वायरल लोड की जांच शुरू होने से अब चिकित्सालय में ही हेपेटाइटिस के लिए समस्त सुविधा उपलब्ध है।
पहले मरीज़ों को वायरल लोड के लिए लंबी दौड़ के साथ-साथ अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती थी परंतु अब ऐसा नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके वर्मा ने हाल ही में हेपटाइटिस के वायरल लोड जाँच की मशीन का शुभारम्भ किया था जिसकी काफ़ी प्रशंसा हुई थी। जुलाई माह में हेपटाइटिस-सी के 74 सैम्पल जांच के लिए लगाए गए। जिसमें 47 पॉज़िटिव पाए गए। जबकि 23 का लक्ष्य डिटेक्ट नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त 4 मरीज़ों को दोबारा सैम्पल देना पड़ेगा। वहीं अगर हेपटाइटिस-बी की बात करें तो कुल 34 सैम्पल जांच के लिए लगाये गए। जिसमें 17 पॉज़िटिव पाए गए। जबकि 14 का लक्ष्य डिटेक्ट नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त 3 मरीज़ों को दोबारा सैम्पल देना पड़ेगा। यानी अब हेपटाइटिस बी, सी के 64 मरीज़ों को कल से ही दवा शुरू कर दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आगे बताया की चिकित्सालय में वायरल लोड की जाँच नि:शुल्क उपलब्ध है, मशीन चालू होने से मात्र 24 घंटे में ही जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है। जिससे मरीज़ का ईलाज शुरू करने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी, अधीक्षक ने आगे बताया की वह आगे भी मरीज़ों को बेहतर ईलाज दिलाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने लिए 11 पदार्थों के नमूने
Rampur News: रजा पीजी कालेज के स्वयंसेवकों ने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान
Rampur News: एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में युवाओं ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Rampur News: सहूलियत, घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस में करें अब संशोधन
Rampur News: टांडा में अतिक्रमण हटने के भय से दुकान का बोर्ड उतार रहा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर