/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/09-2025-08-05-18-44-05.jpeg)
खाद्य पदार्थों के सेंपल लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर रक्षाबन्धन त्योहार के दृष्टिगत मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।/ अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इस विशेष छापामार अभियान में पहाडी गेट स्थित किंग स्वीट हाउस के बाबर खां पुत्र युसूफ से रंगीन छेना मिठाई और बर्फी का 1-1 नमूना लिया गया। साई विहार स्थित पाल दूध डेयरी के रामपाल से दूध और दही का 1-1 नमूना और दूधिया सिपाही लाल से दूध का 1 नमूना लिया गया।
छितारिया टाण्डा स्थित शान स्वीट हाउस के शाने आलम से छेना मिठाई और मिल्क केक का 1-1 नमूना, केजीएन किराने के बिलाल से बेसन का 1 नमूना लिया गया। शहपुरा, टाण्डा स्थित शाकिर जनरल स्टोर के शाकिर पुत्र ईशाक से रिफाइण्ड सोयाबीन तेल, अरहर की दाल और बेसन का 1-1 नमूना लिया गया। जुबैर पुत्र मकसूद की मिठाई की दुकान से बर्फी का 1 नमूना, पहलवान स्वीट हाउस के अतीक से मावा का 1 नमूना और विनोद स्वीट हाउस के रोविन रुहेला से पनीर का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 14 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार, राहुल शुक्ला, अशोक कुमार, शाहबुद्दीन दोस्त, धर्मपाल सिंह, उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रजा पीजी कालेज के स्वयंसेवकों ने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान
Rampur News: एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में युवाओं ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Rampur News: सहूलियत, घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस में करें अब संशोधन
Rampur News: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश होने का अलर्ट, सावधान रहें-सुरक्षित रहें
Rampur News: टांडा में अतिक्रमण हटने के भय से दुकान का बोर्ड उतार रहा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर