Advertisment

Rampur News: दिल्ली के राजघाट की तरह जगमगाएगी रामपुर की गांधी समाधि, एक करोड़ रूपये से होगा फसाट लाइटिंग का कार्य

राजघाट की तर्ज पर रामपुर में बनी गांधी समाधि अब राजघाट की गांधी समाधि की तरह ही जगमगाएगी। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (374)

गांधी समाधि रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजघाट की तर्ज पर रामपुर में बनी गांधी समाधि अब राजघाट की गांधी समाधि की तरह ही जगमगाएगी। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही गांधी समाधि को फसाड लाइटों से जगमग करने के लिए काम शुरू कराया जाएगा। 

  • शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को भेजा था प्रस्ताव

रामपुर की गांधी समाधि अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां महात्मा गांधी की अस्थियों को एक चांदी के कलाश में दफनाया गया था। दिल्ली के राजघाट के अलावा यह देश की दूसरी गांधी समाधि है। यहां दोनों तरफ सुन्दर व आकर्षक गेट बने हैं, जिन्हें बाब-ए-हयात और बाब-ए-निजात के कहा जाता है। रामपुर के प्रमुख स्थलों में शुमार यह गांधी समाधि न सिर्फ महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा देती है, बल्कि रामपुर के लोग भी आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक हैं। राजस्थानी और संगमरमर के पत्थर से बनी यह गांधी समाधि खूबसूरत तो है ही, रामपुर के पर्यटन के लिहाज से भी बेहद अहम है। ऐसे में गांधी समाधि को और आकर्षक बनाने के लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने फसाड लाइटें लगवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि गांधी समाधि को दिल्ली की राजघाट की गांधी समाधि की तर्ज पर रोशन किया जाएगा। जिससे रामपुर के पर्यटन में इजाफा हो सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांधी समाधि के आसपास के इलाके को इस तरह से चमकाया जाएगा, ताकि रात में भी यहां पर्यटक मौज मस्ती कर सकें। 

बोले विधायक आकाश सक्सेना-

WhatsApp Image 2025-08-01 at 7.02.39 PM
आकाश सक्सेना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर की गांधी समाधि अपनी ऐतिहासिक महत्ता, स्थापत्य सौंदर्य और स्थानीय श्रद्धा का प्रतीक है। एक करोड़ रुपये से फसाड लाइटों से गांधी समाधि को दिल्ली के राजघाट की तर्ज पर रोशन किया जाएगा। जल्द ही यह काम शुरू होगा। यह न केवल स्मारक की सांस्कृतिक गरिमा को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटक आकर्षण में एक नया अध्याय जोड़ेगा। विशेषकर शाम‑रात के समय।

-आकाश सक्सेना, शहर विधायक, रामपुर।

यह भी पढ़ें-

Advertisment

सीरत-ए-नबी ﷺ की पुरकशिश महफ़िल का आयोजन मदरसा जामे उल उलूम फ़ुरकानिया में

रामपुर में सेल टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Rampur News: शहर के कई मोहल्लों की आज बंद रहेगी 4 घंटे बिजली

Rampur News: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचने वालों का चालान शुरू, साठ के चालान काटे

Advertisment

Rampur News: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जलभराव की समस्या भी देखीं

Rampur News: 15 केंद्रों पर 21696 परीक्षार्थी देंगे पीईटी, केंद्रों का डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Rampur News: ईदमीलादुन्नबी जुलूस के लिए शांति व्यवस्था को ड्यूटियां लगाई गईं, अधिकारियों के अवकाश रद्द

Rampur News: नादिश खां बने किसान कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष, फूल मलाओ से स्वागत

Advertisment
Advertisment