/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/download-1-2025-09-02-23-29-21.jpeg)
बिजली समस्या Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 33/11 केवी पनवडिया उपकेंद्र से निर्गत 11 केवी स्वतंत्र पोशक गर्वमेंट प्रेस बरेली गेट 1 और बरेली गेट 2 की लाइन का अनुरक्षण करने के लिए शटडाउन सुबह दस बजे से दुपहर दो बजे तक लिए जाएगा।
अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इसलिए बिजली आपूर्ति थाना टीन, बरेली गेट, मौलवी साहब की मजार, मंडियां नादर बाग, तीतर वाली पाखड़, मस्जिद जहीरूद्दीन, गुजर टोला, सतूने संग, काशीराम कालोनी घेर रहमत खा की बिजली बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचने वालों का चालान शुरू, साठ के चालान काटे
Rampur News: हजरत सूफी सरदार मियां का उर्स शुरू, विशाली कुल में उमड़े अकीदतमंद
Rampur News: जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जलभराव की समस्या भी देखीं