/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/326-2025-08-08-00-29-25.jpeg)
नक्शे के आधार पर व्यापारियों से रूबरू होते लोनिवि के अधीशासी अभियंता केवी सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा-बादली में करीब 1200 दुकानों के ध्वस्तीकरण का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में दुकानदारों के साथ बैठक हुई। जिसमें 11 अगस्त तक सभी दुकानदारों से अपनी दुकानें खुद तोड़ने के लिए कह दिया गया। साफ बोल दिया गया कि इसके बाद कभी भी जेसीबी से ध्वस्त करा दिया जाएगा। हालांकि दुकानदार पहले तीन महीने फिर 16 अगस्त तक का समय मांगते रहे। लेकिन बात नहीं बनी। अब दुकानों के खुद से तोड़ने का सिलसिला कल से और तेज होने की संभावना है। वहीं भाजपा के सहयोगी अपना दल एस के विधायक शफीक अंसारी ने धमकी दी थी कि दुकानें तोड़ी गईं तो वे इस्तीफा दे देंगे। व्यापारियों के साथ लाठी डंडा खाने को तैयार रहेंगे। दुकानें नही टूटने देंगे। लेकिन प्रशासन धमकी से डरा नहीं और ध्वस्तीकरण की तारीख तय कर दी।
गुरुवार को उप जिलाधिकारी राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय कोतवाली में व्यापारियों एवं दुकानदारों के साथ बैठक कर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की जद में आई दुकानों और मकानों के संबंध में अतिक्रमण हटाने के लिए चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित संपत्तियों को संबंधित व्यक्ति 11 अगस्त तक स्वयं तोड़ना शुरू कर दें। जिन्होंने अभी तोड़ना शुरू नहीं किया है, 11 अगस्त के बाद विभाग द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से राहत प्राप्त करने वालों के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की आएगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग हाईकोर्ट से किसी प्रकार का आदेश कराकर लाए हैं वह सभी अपनी संपत्ति के आवश्यक अभिलेखों के साथ उस आदेश की प्रति विभागीय कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें ताकि उन अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद नियमानुसार उसके निस्तारण की कार्यवाही की जा सके।
नालों को पीछे किया जाएगा, जरूरत पर निजी आराजी लेनी पड़ी तो मुआवजा देंगे
अधिकारियों ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग अपनी आराजी से अवैध अतिक्रमण हटवाना चाहता है, इसलिए जिन लोगों की संपत्ति पैमाइश के बाद अतिक्रमण की जद में आई है और चिन्हित की गई है,वे स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दें क्योंकि खाली कराई गई आराजी पर मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि नालों को पीछे कराया जाएगा। अगर किसी की निजी आराजी नहीं ली जाएगी। अगर किसी कारणवश जरूरत पड़ती है, तो नियमानुसार अधिग्रहण कर उसका शासन से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। फिलहाल विभाग अपनी चिन्हित की हुई आराजी को निकाल रहा है।
नक्शे के मुताबिक हुई है पैमाइश, किसी को आपत्ति है तो दर्ज कराके समाधान करा सकता है
अधिकारियों ने बताया कि राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार नक्शे के मुताबिक पैमाइश कराई गई है, यदि फिर भी किसी को कोई आपत्ति हो तो वह एसडीएम कार्यालय या लोकनिर्माण विभाग कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराकर समस्या का समाधान करा सकता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/768-2025-08-08-00-30-35.jpeg)
लालपुर मार्ग पर भी पैमाइश और चिन्हीकरण होगा
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केवी सिंह ने बताया कि नगर के टांडा लालपुर मार्ग की भी पैमाइश एवं चिन्हीकरण का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दो दिन के बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर लोगों से चिन्हित की गई सरकारी आराजी को तोड़ने की अपील की जाएगी। 11 अगस्त के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर यह जायजा लेंगे कि किन लोगों ने अभी तक चिन्हित की गई आराजी को स्वयं तोड़ना शुरू नहीं किया है, यदि नहीं किया गया है तो उन संपत्तियों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारी बोले- साहब कई मंजिला दुकान-मकान हैं, एक मौका दें
उधर व्यापारियों ने समानता के आधार पर पैमाइश कराने की मांग की, साथ ही जिन व्यक्तियों की एक-डेढ़ फीट आरजी चिन्हित की गई है उनके साथ रियायत का मामला बरतने की मांग की गई। साथ ही स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय प्रदान किए जाने की भी मांग की गई। व्यापारियों का कहना था कि मुख्य मार्ग पर कई-कई मंजिला भवन बने हुए हैं,जिनको अतिक्रमण के लिए चिन्हित किया गया है। उनको तोड़ने में थोड़ा समय लगेगा। इसलिए कुछ और समय प्रदान किया जाए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजकुमार भास्कर,लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केवी सिंह,सहायक अभियंता उदयपाल सिंह, भव्यनिधि, अवर अभियंता मोहम्मद आजम,विश्वास कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सहित अपना दल एस के प्रदेश सचिव मोहम्मद वकीक एडवोकेट, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हाजी शकील,हाजी मुशर्रफ अली,आशीष कुमार वर्मा,अब्दुल रशीद, अब्दुल समद,सलीम कसगर,अश्वनी कुमार वर्मा,हाजी वहाब,अहमद नबी सैफी, सभासद एम सगीर,तस्लीम पहलवान, हाजी जबूर, हाजी हनीफ उद्दीन,राहत अली, जुल्फिकार अली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने की छापेमारी, लिए 18 नमूने
Rampur News: टांडा में सील क्लीनिक का ताला तोड़कर संचालन, दौड़े अधिकारी
Rampur News: जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी चयनित