/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/214-2025-07-30-18-26-05.jpeg)
जिला विकास समिति की बैठक लेते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला विकास कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी को दुग्ध एवं मत्स्य विभाग की सहकारी समितियों के गठन की सूचना संतोषजनक नहीं मिलने पर बैठक के दौरान काफी नाराजगी जताई। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि अगस्त तक 2 समितियों का गठन कराएं। साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर को निर्देशित किया कि निष्क्रिय 60 समितियों को चालू करें। इसके अलावा उनके स्थान पर नए दुग्ध सहकारी समितियां का गठन कर संचालन करें।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में डिस्टिक डेवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई। जिसमें जनपद में सहकारिता विभाग में 20 नये एम पैक्स के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 16 समितियां को गठन का कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष चार पर जिलाधिकारी ने गठन करने के सहायक आयुक्त डॉ. गणेश गुप्ता को निर्देश दिए। इसके अलावा प्रत्येक विकासखंड में कम से कम दो पीडीएस की दुकान यानी सरकारी समितियां के आवंटन के लिए संबंधी खंड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी और सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि सहकारी समितियां जो भू राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं है उन्हें दर्ज करने के लिए संबंधित तहसील को निर्देशित करने के लिए सहायक आयुक्त को बोला। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डॉक्टर गणेश गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट राजस्व संदीप कुमार वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम लखन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: घेर बाज़ ख़ां ड्रोन से डरे लोगों को किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील