/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/8-2025-07-18-14-01-04.jpeg)
टांडा कंपोजिट विद्यालय म्ं बीएसए का स्वागत करते शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या टांडा कंपोजिट ब्लॉक स्वार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में उन्हें विद्यालय के शैक्षिक परिवेश, भौतिक परिवेश,अभिलेखों का रखरखाब छात्र उपस्थित, विद्यालय की साफ सफाई, 100% यूनिफॉर्म में छात्र छात्राओं की उपस्थिति मिली।
विद्यालय का माहौल देखकर समस्त विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राओं की प्रशंसा की। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल स्टाफ ने शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्वागत में क्लास 8th के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और महिला स्टाफ ने ढोलक बजाकर बच्चों के स्वागत गीत में सहयोग किया। जिसे देखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को इसी परिवेश में पढ़ाई करने के निर्देश दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/4-2025-07-18-14-06-49.jpeg)