/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/243-2025-09-04-10-28-02.jpeg)
तेंदुआ के पग चिन्ह देखते वन अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। धर्मपुर उत्तरी स्थित ढिल्लो स्टोन क्रशर पर चार दिन पहले तेंदुए ने कुत्ते को निवाला बनाया था। इसके बावजूद अभी तक वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने पिंजरा नहीं लगाया है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ आए दिन क्षेत्र में घूमता रहता है जो मानव जीवन के लिए खतरा बन सकता है।
शनिवार को तेंदुआ ने स्टोन क्रेशर पर पल रहे एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया था। सुबह जब तेंदुए के पश्चिम और कुत्ते के अवशेष मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया था। बुधवार को वन क्षेत्राधिकार मुजाहिद हुसैन ने धर्मपुर उत्तरी स्थित ढिल्लो स्टोन क्रशर पर ट्रैप कैमरा लगवाया गया। साथ ही तेंदुआ को पकड़ने के लिए कांबिंग भी की गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/67-2025-09-04-10-30-03.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 166 पुलिस कर्मियों के बदले कार्य क्षेत्र