Advertisment

Rampur News: वन विभाग की टीम ने धर्मपुर उत्तरी में तेंदुआ पकड़ने को लगाया कैमरा

धर्मपुर उत्तरी स्थित ढिल्लो स्टोन क्रशर पर चार दिन पहले तेंदुए ने कुत्ते को निवाला बनाया था। इसके बावजूद अभी तक वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने पिंजरा नहीं लगाया है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

तेंदुआ के पग चिन्ह देखते वन अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। धर्मपुर उत्तरी स्थित ढिल्लो स्टोन क्रशर पर चार दिन पहले तेंदुए ने कुत्ते को निवाला बनाया था। इसके बावजूद अभी तक वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने पिंजरा नहीं लगाया है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ आए दिन क्षेत्र में घूमता रहता है जो मानव जीवन के लिए खतरा बन सकता है। 
    शनिवार को तेंदुआ ने स्टोन क्रेशर पर पल रहे एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया था। सुबह जब तेंदुए के पश्चिम और कुत्ते के अवशेष मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया था। बुधवार को वन क्षेत्राधिकार मुजाहिद हुसैन ने धर्मपुर उत्तरी स्थित ढिल्लो स्टोन क्रशर पर ट्रैप कैमरा लगवाया गया। साथ ही तेंदुआ को पकड़ने के लिए कांबिंग भी की गई।

रामपुर
कैमरे लगाने पहुंचे वन कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: 166 पुलिस कर्मियों के बदले कार्य क्षेत्र

Rampur News: रालोद ने सदस्यता अभिायान को गति देने को बैठक कर बनाई रणनीति

Rampur News: अंडर 14 बालिका वर्ग के वॉलीबॉल में कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं बना चैंपियन

Rampur News: भाजपा ने शुरू कीं तैयारियां, जिलाध्यक्ष बोले रक्तदान शिविर, स्वच्छता शिविर का होगा आयोजन

Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण

सीरत-ए-नबी ﷺ की पुरकशिश महफ़िल का आयोजन मदरसा जामे उल उलूम फ़ुरकानिया में

Advertisment
Advertisment