/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/34-2025-09-04-09-28-00.jpeg)
विजेता बच्चों के साथ कालेज और शिक्षा विभाग, खेल विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता बालिका का आयोजन शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी रामपुर में कराया गया जिसमें बालिका वर्ग के संयोजक कमल कुमार आर्य प्रधानाचार्य रामलीला पब्लिक इण्टर कॉलेज रामपुर रहे। इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में दो वर्गों में टीम आई अंडर 14, अंडर 17 बालिका वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया कन्या इंटर कॉलेज खारीकुआं रामपुर, जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजरौला रामपुर की टीमों की खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/23-2025-09-04-09-28-49.jpeg)
पहला फाइनल मुकाबला अंडर 14 का हुआ कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं रामपुर और राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर के बीच हुआ जिसमें कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं रामपुर ने राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज रामपुर की टीम को 11-08 हराकर अंडर 14 बालिका वर्ग की टीम विजय बनी । अंडर 17 में फाइनल मुकाबला कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं रामपुर ओर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजरौला रामपुर के बीच खेला गया जिसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजरौला रामपुर ने कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं रामपुर को 11-09 हराया अब यह दोनों टीमें 8 सितंबर को मंडलीय प्रतियोगिता बिजनौर में प्रतिभाग करेंगी । मैच से पहले संयोजक विद्यालय ने बालिकाओं से परिचय प्राप्त किया। इस खेल को आयोजित कराने के लिए मैच रेफरी की भूमिका में मनोज कुमार, व्यायाम अध्यापक कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं रामपुर।ओर विकास कुमार रहे । चयनकर्ता मनोज कुमार , ममता देवी और अनिशा लतीफ रहे। जिला क्रीड़ा सचिव सलीम यूसुफ जैदी, बेसिक शिक्षा विभाग जिला क्रीड़ा प्रभारी मोहम्मद सलीम मियां, मोहम्मद फहीम ,तुषार शर्मा ,प्रतेश श्रीवास्तव , प्रकाश किस्तवाल ममता देवी प्रीति गंगवार,,रिया शर्मा , सबा ,मौजूद रहीं। बालक वर्ग के सेलेक्टर ज़िला क्रीड़ा प्रभारी बेसिक शिक्षा मोहम्मद सलीम मियां भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण