/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/123-2025-09-04-18-16-40.jpeg)
तारक एजूकेशन एकेडमी में सम्मनित शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया। उसके बाद विद्यार्थियों ने प्रातः असेंबली में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने अलग अलग प्रकार से यह दर्शाया कि शिक्षक ही समाज की आने वाली पीढ़ी का कर्णधार हैं। शिक्षक के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के माध्यम से ही विद्यार्थी अपने जीवन में सफल हो पाते हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/23-2025-09-04-18-17-51.jpeg)
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वयं के बनाए हुए बुके तथा टाइटल कार्ड भी अपने शिक्षकों को उपहार स्वरूप भेंट में दिए। विद्यालय के स्टाफ द्वारा भी विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्या परमजीत कौर को गुरु की उपाधि देते हुए उपहार दिया गया। इसके बाद विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा मैनेजमेंट द्वारा केक कटिंग का कार्यक्रम भी रखा गया। विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में भी अपने शिक्षकों को टीचर्स डे के कार्ड दिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। उन्हें यह भी बताया गया कि इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। डॉ. राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को लेकर अपने छात्रों से कहा था कि वे उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षकों के योगदान को सम्मान देकर मनाएं। तभी से, यह दिन भारत में शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को याद करने और उनका आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए गए। इसके साथ ही ईद मिलाद उन नबी पर्व के उपलक्ष्य में भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रधानाचार्य अमित बैनर्जी, विद्यालय को ऑर्डिनेटर में पूजा अरोरा तथा कुलदीप कौर के साथ विद्यालय स्टाफ में दीपेंद्र, नेहा, कमला, सिमरनजीत, अदनान, रीना बख्श, बबीता आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अगर आपने किया है कुछ अच्छा काम तो मिल सकता है गंगा सम्मान, छह सितंबर तक आवेदन करें
Rampur News: सुनील कुमार बने सैदनगर के नए खण्ड शिक्षा अधिकारी
Rampur News: ज्वाला नगर बाकर स्कूल मैदान में 11 वें श्याम कीर्तन की तैयारी, छह सितंबर को होगा आयोजन
Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण