Advertisment

Rampur News: अगर आपने किया है कुछ अच्छा काम तो मिल सकता है गंगा सम्मान, छह सितंबर तक आवेदन करें

राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरणीय पुनर्जीवन एवं जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए गंगा सम्मान पुरस्कार-2025 का आयोजन किया जा रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (377)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरणीय पुनर्जीवन एवं जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए गंगा सम्मान पुरस्कार-2025 का आयोजन किया जा रहा है।

पूर्व में आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त थी। अब इसे बढ़ाकर छह सितंबर कर दिया। यह जानकारी जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे लव कुमार ने दी। इस वर्ष गंगा सम्मान पुरस्कार श्रेष्ठ स्वयंसेवी संगठन, श्रेष्ठ पर्यावरणविद्, श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था, श्रेष्ठ गंगा ग्राम प्रधान, श्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर एवं छोटी नदियों के पुनर्जीवन हेतु व्यक्ति, संस्था एवं संगठन सम्मलित है। आवदेकों को अंतिम तारीख से पूर्व अपना पूर्ण आवेदन निर्धारित प्रारूप पर जिला गंगा समिति (डीएफओ कार्यालय)  को उपलब्ध कराना होगा।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर चला बुल्डोजर, पांच दुकानों को किया ध्वस्त

Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण

Advertisment
Advertisment