Advertisment

Rampur News: ज्वाला नगर बाकर स्कूल मैदान में 11 वें श्याम कीर्तन की तैयारी, छह सितंबर को होगा आयोजन

ज्वाला नगर बाकर स्कूल मैदान में 11 वें श्याम कीर्तन की तैयारी पूर्ण हो गई। कीर्तन स्थल पर भूमि पूजन किया गया। 4 सितंबर को रक्तदान एवं 5 को निशान यात्रा 6 को श्री श्याम कीर्तन होगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

श्याम कीर्तन स्थल पर पूजन करते कमेटी के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर के थाना सिविल लाइंस ज्वाला नगर बाकर स्कूल मैदान में 11 वी श्याम कीर्तन की तैयारी पूर्ण हो गई। आज श्याम कीर्तन की जगह पर भूमि पूजन किया गया। 4 सितंबर को रक्तदान शिविर एवं 5 सितंबर  को भव्य निशान यात्रा  6 सितंबर को श्री श्याम कीर्तन होने वाला है जिसमें गायक कलाकारों को बाहर से बुलाया गया है साथ रामपुर की जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बकर स्कूल श्री श्याम कीर्तन पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बड़ा है।।
युवा कल्याण सेवा समिति की टीम श्री श्याम कीर्तन की तैयारी में जुटी गई। थाना सिविल लाइंस ज्वाला नगर बकर स्कूल में कल   जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और बाहर से गायक कलाकार भी कार्यक्रम में शिरकत लेंगे एवं विष्णु शर्मा द्वारा पूजन किया गया। इस मौके पर अमन गर्ग ,गोविन्द अग्रवाल ,श्याम जैन ,प्रशांत गुप्ता ,अभिषेक सक्सेना , प्रियांश सक्सेना,विशाल ,अनमोल ,शौर्य ,बृजेश ,अमित , यश सक्सेना , अय्याश सक्सेना ,सिद्धार्थ ,आदित्य आदि मौजूद रहे।

रामपुर
श्री श्याम कीर्तन को लेकर उत्साहित कमेटी पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कलेक्ट्रेट चौराहे पर चला बुल्डोजर, पांच दुकानों को किया ध्वस्त

Rampur News: वन विभाग की टीम ने धर्मपुर उत्तरी में तेंदुआ पकड़ने को लगाया कैमरा

Advertisment
Advertisment
Advertisment