Advertisment

Rampur News: चेयरमैन का आश्वासन दस दिन के अंदर होगी हॉउस टैक्स-वॉटर टैक्स को लेकर बोर्ड की बैठक

नगर पालिका में हुई वार्ता में चेयरपर्सन ने आश्वासन दिया है कि 7 सितंबर तक बोर्ड की बैठक होगी। इसके साथ ही शनिवार 30 अगस्त को हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स टीम के साथ नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का समाधान करेंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नगर पालिका परिषद रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। चेयरपर्सन सना खानम ने 7 सितंबर को बोर्ड की बैठक बुलाई है। इस नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हाउस व वाटर टैक्स का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके बाद फिलहाल सभासद भी शांत हो गए हैं और कह रहे हैं कि यदि चेयरमैन ने वादाखिलाफी की तो फिर से लामबंद होंगे। 

विदित हो कि कल, 26 अगस्त को नगर पालिका परिसर में सभासद हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में की गई वृद्धि का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए थे। उनकी मुख्य मांग थी कि शीघ्र ही बोर्ड की बैठक बुलाई जाए और टैक्स वृद्धि पर पुनर्विचार किया जाए। आज हुई वार्ता में चेयरपर्सन ने आश्वासन दिया कि 7 सितंबर तक बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही शनिवार 30 अगस्त को हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स टीम के साथ नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का समाधान करेंगे।

सभासद मोहम्मद ज़फ़र ने कहा कि यदि समय पर बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई या टैक्स संबंधी ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो सभी सभासद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को पार्टी फोरम और आलाकमान के समक्ष भी उठाएंगे, क्योंकि आम आदमी पार्टी के बैनर पर चुनाव जीती सना मामून ने पार्टी प्लेटफार्म पर जो वादे रामपुर की आवाम से किये थे उसमें से एक भी वादा उन्होंने अभी तक पूरा नही किया है।

इस मौक़े पर शाहवेज़ अंसारी, मोहम्मद ज़फ़र, दिनेश कुमार (दिन्ना), फहीम अहमद, मोइन अंसारी, मुराद कलीम, हाजी शादाब, गुफ़रान ख़ान, नावेद कुरैशी, वसीम अब्बासी, जियाउर रहमान बाबू, मुशाहिद उर्फ गुड्डू, जमील इनायती, शाहब ख़ान, शमीम ख़ान, अलीम ख़ान, बाबू ख़ान सुर्खे, राजू सिकंदर, अजहर मियां, रफ़ीउल्लाह ख़ान, शावेज़ उर्फ डम डम, मुन्ने ख़ान, मोहम्मद आसिफ़, तनवीर ख़ान, ख़लील अहमद, तारिक ख़ान, यासीन उर्फ गुड्डू, नावेद चौधरी, सरफ़राज़ उर्फ गुड्डू, महफ़ूज़ उर्फ़ गुड्डू, महफ़ूज़ उर रहमान ख़ान, गुड्डू तनवीर, हबीब ख़ान, अफ़्फ़ान ख़ान आदि।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: ख़ान शुएब यूनुस ने उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन में फिर की जीत हासिल

Rampur News: व्यापारी हाउस और वाटर टैक्स के मुद्दे पर भड़के जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Rampur News: आईआईए के अध्यक्ष श्रीष गुप्ता बोले- देश के स्वाभिमान से समझौता नही करेगा भारत

Advertisment

Rampur News: योग नगरी ऋषिकेश की रामलीला में रामपुर के हिमांशु बनेंगे श्रीराम, शाहजहांपुर की शिवानी बनेंगी सीता

Rampur News: रामपुर जामा मस्जिद के 65 साल इमाम रहे मुफ्ती महबूब अली का अमेरिका में इंतकाल, पूरा जिला गमजदा

Advertisment
Advertisment